लाड़ो ने भरा रोड़ पर स्थित गड्डा

http//daylife.page

भीलवाड़ा। प्रताप नगर विद्यालय के बाहर स्थिति गड्डा जो पिछले एक महीने से है जिससे विद्यालय में आने वाले सैकड़ो विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ इसी रोड पर पीएचईडी और पीडब्लूडी दोनों के कार्यालय स्थिति है लेकिन किसी की कान पर जू तक नहीं रेंगती प्रताप नगर विद्यालय में जिला निर्वाचन स्टोर एवं ईवीएम वेयरहाउस भी स्थिति है जहाँ भीलवाड़ा प्रशासन कभी भी आकस्मिक मौका निरीक्षण कर सकते है लेकिन इस रोड की सुध लेने वाला कोई नहीं है। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी की स्वच्छता टोली ने इस गड्डे को बड़ी मशक्क्त के बाद भरा ताकि किसी के घर का कोई चिराग नहीं बुझे।