सात साल का बालक जुनेद |
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर के छोटा बाजार स्थित कुरेशियान मौहल्ले में सात साल के बालक जुनेद पुत्र अहमद नाई ने पहला रोजा रखा। मासूम की हौंसला हफजाई करने के लिये मौहल्ले के मुस्लिम भाइयों व बहनों ने उसे नजराना पेश कर उसकी हिम्मत की दाद दी। बालक की ओर से कोरोना माहमारी से निजात दिलाने के लिये दुआ की गयी। इस मौके पर मौहल्ले के जमील अहमद, जाकिर कुरेशी, पूर्व पार्षद मईनुद्दीन कुरेशी, सोहेल कुरेशी सहित अनेक ने इस बच्चे को मुबारकबाद दी।