http//daylife.page
शाहपुरा। शाहपुरा कस्बा निवासी राजस्थान विश्वविधालय में अध्ययनरत एनएसएस के स्वयंसेवक हिमांशु शर्मा को ’’जयपुर रत्न’’ के सम्मान से सम्मानित किया गया। जयपुर के प्रतापनगर में निर्मला आडिटोरियम में शक्ति फिल्म प्रोडक्शन एवं फाउंडर व प्रेड्यूसर अंबालिका शास्त्री, पवन पारीक, जगदीश पारीक व रिंकु सिंह गुर्जर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अतिथि जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पदम् श्री गुलाबों सपेरा, रितु राठी, पूनम खंगारोत, हर्षिता शर्मा, पदम शर्मा, शालिनी शर्मा, चन्द्रकला गोठवाल, डॉ, वत्सना कसाना, प्रेरणा कुलश्रेष्ठ, रूबी खाँन, सिमरीत कौर, डॉ, राव थें। अतिथियों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले शाहपुरा निवासी पूर्व पार्षद गोपाल शर्मा के पुत्र हिमांशु शर्मा को ’’जयपुर रत्न के’’ सम्मान से नवाजा। शर्मा का चयन सोसियल एक्टिविस्ट व यंग स्टार के रूप में किया गया था।
हिमांशु को जयपुर रत्न का सम्मान मिलने पर समाजसेवी सविता बेनीवाल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह, पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी, पालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सारण, पूर्व पार्षद किरण शर्मा, नूतन विधा मंदिर के निदेशक विश्वनाथ वर्मा, प्रधानाचार्य अनीता टेलर, रोहिताश भडाना सहित अनेक गणमान्य लोगो ने खुशी का इजहार करते हुये बधाई दी। गौरतलब है कि राविवि में मिस्टर धुमर, मिस्टर यूथ रहने के साथ ही 2018 में नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन कर चुके है तथा शिमला में आयोजित साहसिंक शिविर में भी चयनित होकर प्रतिभा दिखा चुके हैं। हिमांशु को इससे पूर्व राज्य स्तरीय पुरस्कार के साथ अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।