जयपुर। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निर्वतमान सचिव एवं पूर्व चेयरमैन (स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति) नगर निगम जयपुर श्रीमती मंजू शर्मा के नेतृत्व में जागृति विद्या मंदिर निवारू रोड जयपुर में नि:शुल्क वैक्सीनेशन टीकाकरण शिविर एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण शिविर का राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार प्रदेश में बड़ी तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, हमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। शर्मा ने बताया है कि "हम सभी ने ठाना है, कोरोना को भगाना है" को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन टीकाकरण का लाभ मिले, इसके लिए इस बार दूसरा शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 350 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं।
डॉ जोशी ने बढ़ते कोरोना की संख्या के साथ प्रदेश में हूई आक्सीजन की कमी के बारे में जानकारी दी है कि राज्य सरकार जनता के जीवन रक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है, आक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे, इसके लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, और सरकार प्रत्येक आमजन के साथ खड़ी है।
शर्मा ने वैक्सीनेशन के साथ चिकित्सा शिविर भी लगाया, जिसमें आमजन को बहुत लाभ मिला है, शर्मा ने मानव सेवा परम धर्म पहला कर्तव्य माना है। शिविर में जागृति विद्या मंदिर के डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव गिरिराज गर्ग, पूर्व जयपुर महासचिव सीताराम सैनी, झोटवाड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा, हवासिंह बुगालिया, सुरेश गठाला एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।