उप तहसीलदार ने बिशनगढ़ में पैदल भ्रमण किया

जाफ़र खान लोहानी)

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। उप तहसीलदार महेश ओला ने पटवारी बिशनगढ़ व पुलिस के जवानों के साथ कोरोना गाइड लाइन तथा जनानुशासन पखवाड़े की पालना के लिए बिशनगढ़ में पैदल भ्रमण किया। 

उन्होंने दुकानदारो को समय पर दुकानें बंद करने, गोले बनवाने, सामाजिक दूरी की पालना करवाने के लिए पाबन्द किया। उप तहसीलदार ने लोगों से घरों में रहने की तथा अनावश्यक बाहर बैठे रहने, घूमने के लिए समझाया। उन्होंने आमजन को प्रशासन व पुलिस को सख्ती के लिए मजबूर नही करने के लिए समझाया तथा जन अनुशासन अपनाने का सुझाव दिया, ग्राम पंचायत परिसर में सामाजिक दूरी के साथ बैठक लेकर  ग्राम विकास अधिकारी, बी एल ओ, पटवारी, बिट कांस्टेबल को फील्ड में रहकर कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने को कहा।