लाड़ो ने वितरित किये परिण्डे

http//daylife.page

भीलवाड़ा। विश्व विभूति, भारत रत्न, ज्ञान के प्रतीक, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 130वे जन्मोत्सव पर लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा पक्षियों के दाना पानी के लिये 130 परिण्डे वितरित किये। 

लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी मानव सेवा के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है। भीषण गर्मी में पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिये आज बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर के जन्मोत्सव के दिन परिण्डे वितरित करने के साथ साथ लोगो को संकल्प दिलाया कि वे नियमित रूप से इसकी साफ सफाई रखेंगे और पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था करेंगे। 

राठौड़ ने कहा कि सब लोग बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल तो करते है लेकिन इनके विचारों को अपने जीवन में नही उतारते। उन्होंने कहा कि अगर हम बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन मे ग्रहण करने लग जाये तो भारत को पुनः विश्व गुरु बनने में समय नहीं लगेगा। बाबा साहब के जीवन पर उनके गुरु का अमिट प्रभाव था, उन्होंने उनका नाम तक आत्मसात कर लिया था, बाबा साहब महान विभूति थे।