वंदना एक जिद्दी और बहुत के‍यरिंग होममेकर है

http//daylife.page

मुम्बई। सोनी सब के वागले की दुनिया-नई पीढ़ी नये किस्से की परिवा प्रणति की जुबानी, “वंदना एक जिद्दी और बहुत के‍यरिंग होममेकर है” पढियेगा इनकी कहानी इनकी ही जुबानी। इनसे किये गए सवाल जवाब  :

सोनी सब के साथ जुड़ना कैसा लगता है? अपने किरदार के बारे में हमें कुछ बताइये।

मैं इस शो में वंदना वागले का किरदार निभा रही हूँ, वह एक जिद्दी महिला है, जो गृहिणी भी है और अपने बच्चों और परिवार की देखभाल कर रही है। वह वागले परिवार की रीढ़ है और अपने ससुराल वालों के साथ उसका रिश्ता जबर्दस्त है। वह उनकी देखभाल करना पसंद करती है और उनके साथ अपने लगाव का मजा लेती है। मैं सोनी सब के साथ तीसरी बार जुड़ी हूँ और इसका अहसास बहुत अच्छास है। ऐसे शोज का हिस्सा  बनना बेहतरीन लगता है, जो खुशियाँ फैलाते हैं और आज की दुनिया में ऐसे शोज सचमुच महत्व पूर्ण हैं। उनके शोज परिवार और जीवन के मौलिक सम्बंुधों के महत्व  पर जोर देते हैं और बताते हैं कि एक सोसायटी के लोगों के साथ सह-अस्तित्व! कितना महत्वसपूर्ण है। वागले की दुनिया वह शो है, जो हमारी जिन्द गी में पेरेंट्स के महत्वन पर बात करता है और यह अच्छीत तरह से लिखी गई एक कहानी और मजबूत किरदारों का अनोखा मेल है। चूँकि हम आमतौर पर अपने पेरेंट्स से जानकर या अनजाने में मिलते हैं, इसलिए रिश्तों को हल्के में लेना शुरू कर देते हैं और पिछला वर्ष हम सभी के लिये परीक्षा की घड़ी रहा है। उन महीनों ने हमें अपनी जिन्द‍गी के हर रिश्ते के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। यह शो भी इस फैक्टीर के इर्द-गिर्द है : सोसायटी के साथ हमारा रिश्तां मायने रखता है और हर किसी की जिन्दहगी में छोटे-छोटे रिश्तों का महत्व  होता है। ऐसी यात्रा का हिस्साि बनना बहुत अच्छाे अनुभव देता है, जिसकी मंशा दर्शकों के बीच सकारात्कता फैलाने और उन्हें खुश रखने की हो।

दर्शक वागले की दुनिया से इस बार क्या‍ उम्मीद कर सकते हैं?

मुझे लगता है कि वागले की दुनिया का पहला सीजन इस बड़ी और बुरी दुनिया में आम आदमी के संघर्ष पर आधारित था, लेकिन इस बार यह ऐसे साधारण आदमी पर आधारित है, जिसके पारिवारिक मूल्यि बहुत ऊँचे दर्जे के हैं और जो कभी भी अपने पेरेंट्स का अनादर नहीं करता है और जरूरत पड़ने पर अपने पेरेंट्स का पेरेंट बन जाता है। शो में हम इसी समीकरण को स्थाअपित कर रहे हैं और इन भावनाओं से हर कोई जुड़ सकता है। भावनाओं के ज्वा र के साथ हम उन मुद्दों को एक्स प्लोनर कर रहे हैं, जो समाज के हैं और यह कि हम कुछ लोगों के लिये कितने आलोचनात्म क हो जाते हैं, यह देखे बिना कि वे हर दिन चुप-चाप कितनी लड़ाइयाँ लड़ रहे हैं। इसलिये हम खुशियाँ फैलाने पर ध्याोन दे रहे हैं और लोगों को खुश और संतुष्ट करना चाह रहे हैं।

कृपया अपने किरदार वंदना वागले के बारे में कुछ बताइये। क्या  आप उससे रिलेट करती हैं?

वंदना वागले एक सकारात्मक, उत्साही और मस्ती पसंद करने वाली किरदार है। वह एक माँ, बहू और पत्नी  के रूप में अपने सभी दायित्वोंव का खूबसूरती से निर्वहन करती है। मैं अपनी असल जिन्दगी में उसकी सभी भावनाओं का अनुभव करती हूँ, इसलिए यही किरदार सभी पहलूओं में मेरे लिये बहुत रिलेटेबल बन जाता है। सकारात्मकता फैलाने से लेकर पूरे परिवार को एकजुट रखने, अपने ससुराल वालों को स्वींकारने और उन्हें अपना पेरेंट मानकर व्यावहार करने तक वंदना वागले सब कुछ करती है! यह समीकरण हर बहू के लिये जरूरी है, साथ ही अपनी जिन्देगी में अलग-अलग रिश्तों को स्वी्कार करना और उन्हें पूरा महत्व  देना भी। 

वागले की दुनिया में एक परिवार की तीन पीढि़याँ दिखाई गई हैं। आज के समय में संयुक्त परिवार के महत्व के बारे में आपके क्या विचार हैं?

मुझे लगता है कि पिछला साल चुनौतियों से भरा रहने के कारण संयुक्ता परिवार की अवधारणा फिर से उभरी है, खासकर क्योंकि न्यूनक्ली यर फैमिलीज अचानक फँस गई थीं और हर कोई अपने पेरेंट्स की चिंता कर रहा था। हमारा शो एक-दूसरे को जरूरी महत्वय देने और मिल-जुलकर खुश रहने के बारे में है, किसी की जिन्दगी में दखल दिये बिना, लेकिन पेरेंट्स के थोड़े दखल के लिये हमेशा खुला रहते हुए।

यह भारत में सबसे ज्याेदा पसंद किए गए शोज में से एक है। क्या इस कारण कोई दबाव आ रहा है?

ऐसे शो का हिस्सा बनना सुखद अहसास देता है, जिसे दर्शक बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और जिसके किरदार हर घर के लिये परिचित बन जाते हैं। मेरे हिसाब से आतिश कपाड़िया आज के सर्वश्रेष्ठा लेखकों में से एक हैं और उन्होंने बेहतरीन काम किया है, जिससे दबाव कम हुआ है। वे आज के परिदृश्य् के अनुसार पारिवारिक रिश्तोंह और मूल्यों का परफेक्ट  चित्रण करते हैं और ऐसी शानदार कहानी के चलते आप बेहतर परफॉर्म करने और उसे खुद के और अपने दर्शकों के लिये यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। 

पूरे कास्टश और क्रू के साथ इस शो की शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?

शूटिंग का अनुभव बेहतरीन रहा और सेट पर हर किसी के साथ मेरी खूब पटती है। हम सभी जानते हैं कि सुमित एक लीजेंड हैं और उनके अलावा हमारे पास दो अनुभवी ऐक्टखर्स अंजान सर और भारती मैडम भी हैं। उन्हें  परफॉर्म करते देखना बहुत अच्छाम लगता है; हम बैठ जाते हैं और उन्हें  गौर से देखते हैं और पाते हैं कि वे कितनी आसानी से कई भावनाओं को व्येक्तन कर देते हैं। यह शो मेरे लिये बहुत खास है और करोड़ों लोगों के दिल को छूने का अहसास बेजोड़ है। 

अपने दर्शकों के लिये कोई संदेश?

मेरे फैंस ने लगातार हमें जो असीम प्याशर और समर्थन दिया है, उसके लिये उनका धन्यवाद। “वागले की दुनिया” मूल्योंं पर आधारित मनोरंजन का एक संपूर्ण पैकेज है, जो टेलीविजन को दर्शकों के लिये खुशनुमा बना रहा है और तीन पीढि़यों के लिये आनंदित होने का कारण है। आज की दुनिया में, मेरे हिसाब से हम सभी को  संतुष्टम रहने और अपनी खुशी को सबसे ज्या दा महत्व। देने की जरूरत है। तो देखते रहिये और परिवारों को एकजुट रखने के इस समृद्ध अनुभव में हमारे साथ जुड़िए, ताकि हमारे घर ज्या दा खुश रहें। खुश रहिये, स्वस्थि रहिये।