'होटल आर्च इन' में अनेक प्रतिभाओं का सम्मान


http//www.daylife.page


जयपुर। सलमानी समाज वेलफेयर सोसाइटी व राजस्थान सलमानी युथ कमेटी के तत्त्वावधान में होटल आर्च इन जालूपुरा में पहला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स, युवा एवं नामचीन हस्तियों का भी सम्मान किया गया। 

संस्था अध्यक्ष हाजी अब्दुल सत्तार के अनुसार यह हमारा पहला प्रयास है कि सलमानी समाज की पीढ़ी को हम प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर पार्षद अफ़ज़ल मेहबूब ने कहा कि हम सलमानी समाज के इस प्रयास की सराहना करते हैं और समाज में युवाओं को आगे बढ़ने में हम अपनी ओर से भी हर संभव मदद देने को तैयार हैं। पार्षद मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि सलमानी समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान हमारे वार्ड में आयोजित किया गया। हम सब मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करें और उन सभी प्रतिभाओं को सम्मान देकर हौसला अफजाई करें जो अपना बेहतर भविष्य बनाना चाहती है। 

प्रोग्राम संयोजक मोहम्मद रफ़ीक ने बहुत ही संजिदगी के साथ सम्मान समारोह को बड़ा होते हुए भी सभी को उनके इनामात देते हुए समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों से प्रदान कर बच्चों और युवाओं का हौसला बढ़ाया। तमाम इनामात और सम्मान पाने वालों पर एक अलग ही चमक देखी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अब्दुल सत्तार, मोहम्मद उमर, ज़ाकिर अहमद, मोबिन अहमद पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान एवं अनेक शख्सियत मौजूद रहीं।