मंत्री शाले मोहम्मद ने किया चिरंजीवी योजना पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण

http//daylife.page

जयपुर। राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित होने के लिए अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराने का आह्वान किया है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर देवीकोट एवं दलपतपुरा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के लिए आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया तथा पंजीकरण से संबंधित पॉलिसियां ग्रामीणों को प्रदान कीं। मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर की प्रगति की जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा उपलब्धि पाने के लिए और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए।

शाले मोहम्मद ने कहा कि इस योजना के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देकर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर न्यून पंजीकरण पर नाराजगी जाहिर की और ग्राम एवं ब्लॉॅक स्तरीय राज्यकर्मियों से कहा कि वे इस दिशा में ढिलाई छोड़ कर जागरुकता पैदा करें, हर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और यह प्रयास करें कि अधिक से अधिक ग्रामीणों का पंजीकरण सुनिश्चित हो ताकि जिले के लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें। 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिविरों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक ली और योजना की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषताओं और लाभ पाने की प्रक्रिया, पंजीकरण आदि के बारे में समझाईश की और कहा कि वे स्वयं भी जुड़ें और अपने आस-पास तथा क्षेत्र के लोगों को भी जोड़कर लाभान्वित कराएं। प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने पंजीकरण शिविरों की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि शिविरों के बारे में विशेष गंभीरता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं।