'मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क' जागरुकता कार्यक्रम

http//daylife.page

ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के मार्गदर्शन में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षकत्व में गोपाल किरन समाजसेवी संस्था नागरिक सुरक्षा समिति, हम साथ-साथ चेट कम्युनिटी हेल्थ ग्रूप, ग्वालियर से जुड़े सभी सदस्य मिलकर 'मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क' जागरुकता कार्यक्रम एवं वैक्सीन से संबंधित भ्रांती को लेकर एक अभियान प्रारंभ किया है जो कि कोरोना का प्रभाव कम नही हो जाता उस समय तक संचालित रहेगा। जिसका प्रारंभ संगीता शाक्य, डीविजनल कमाडेड, होमगार्ड, अशोक निम, उप संचालक, पंचायत चम्बल संभाग, मुरैना ने किया। 

यह जानकारी गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह  सिंह निमराजे, ने दी ओर अपील की साथ ही  जहाँआरा  उप वार्डन नागरिक सुरक्षा समिती, व चेट हेल्थ कम्युनिटी ग्रूप तथा किशोर श्रीवास्तव ने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन  अपने स्तर पर प्रयास तो कर ही रहा है। लेकिन इसके साथ हमारा सहयोग होगा तो वह ज्यादा प्रभावी तरीके से कार्य कर सकता है। जिसमें सभी स्तर पर प्रयासों ओर सभी  समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। सभी के प्रयास से ही संक्रमण की रोकथाम और समुदाय में संवेदनशीलता बढ़ेगी  ओर महा टीकाकरण अभियान को पूरा किया जा सकेगा। 

हमारे प्रयास के साथ सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रबुद्ध नागरिक भी जन जागृति के कार्य में अपनी महती भूमिका अपने-अपने स्तर से कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। समाज में सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अनिवार्यत: करने की अपील करें। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि सभी धर्मों के प्रार्थना स्थलों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन  अनिवार्य किया जाना सुनिशिचत हो नही पालन करने के लिए धर्मगुरू पर कार्यवाही  की जाये। पूजा स्थलों पर निर्धारित संख्या से अधिक लोग एक समय में न जाएँ और जो जाएँ वह लोग भी मास्क अवश्य पहनकर जाये अनिवार्य हो ऐसा न होने पर प्रबंधन के खिलाप कार्यवाही सुनिशिचत हो।

 हमारी जिम्मेदारी है कि कोविड़ नियम ओर उनके दिशा निर्देशो का पालन करे। सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हों।आप स्वयं के साथ परिवार के सदस्यों को भी मास्क लगायें और कह दें कि मास्क ही सुरक्षा है इसलिए बिना मास्क के कहीं नहीं जायें। इससे संक्रमण रोकने में हम सहयोगी बनेंगे। अपनी सुरक्षा करेंगे और साथ ही प्रदेश की सुरक्षा के साथ देश के नागरिको की सुरक्षा में सहभागी बन करेंगे। बिना मास्क के रहना केवल उनके लिए ही नही उनके अपने परिवार लिए घातक नहीं है, हम दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी भी सुरक्षा करें और दूसरे भाई-बहनों की भी सुरक्षा करें। सुरक्षित दूरी बनायें, हाथ बार-बार साफ करें, ताकि संक्रमण को रोकने में सहायक हो सके। हमने किया है, आप भी करें। जो मास्क साथ लेकर नहीं चल रहे उनको निःशुल्क मास्क वितरित कर रहे है। आपके सुख दुख में हमेशा संस्था साथ रहेगी। अभी जो बुरा समय चल रहा है इस बुरे समय से हमें निकलना है। 

सभी नागरिको आग्रह है अपनी सुरक्षा स्वयं करे  देशवासी सभी सुरक्षित रहें सुरक्षित रहने के उपाय अति आवश्यक हो तो घर से बाहर जाएं जाने से पहले मुंह पर मार्क्स हाथ पर गलप्स सैनिटाइजर लगाकर जाए भीड़-भाड़ से दूर रहे यह बातें सभी को बताएं हम अपने आप को सुरक्षित करेंगे तभी तो हम राष्ट्र को सुरक्षित कर पाएंगे। बाहर जाते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और फिजिकल दूरी रखें साथ ही अन्य संबंधी सावधानियों का पालन करें। मास्क लगाये रखने के लिए लगातार प्ररित किया जा रहा है। संस्था का विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम इस लड़ाई को जल्दी जीतेंगे और कोरोना शीघ्र हारेगा।टीम के सदस्य समाज मैं लोगों को मानसिक दबाब से मुक्त रहने सुबह हल्की एक्सरसाइज ओर  योग करने के लिए भी प्रेरित कर रहे है। इस अभियान मे प्रमुख रूप से भवानीराज, हेमप्रकाश, जहाँआरा, नवजीत, गोपाल सिंह जोहरी, जयजीत की प्रभावी भूमिका निभाई जा रही है। (प्रेस नोट)