उत्कृष्ट कार्य करने वाले हमेशा सम्मान के हकदार

जाफ़र लोहानी 

http//daylife.page

मनोहरपुर। कस्बे के बिजली निगम कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर निगम के सहायक अभियंता एवं स्टाफ कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वार्डपंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने निगम के सहायक अभियंता आशीष डंगायच का माल्यापर्ण कर बाबा साहब का छाया चित्र भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर वार्ड पंच बुनकर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मान के हकदार है, सम्मान करने से उनका हौसला बढ़ता है। इस दौरान निगम के विक्रम कुमार, रामसिंह मीणा, खुशबू देवतवाल, हरीश शर्मा, चेतन शर्मा, सुरेश कुमार चौधरी, नरेंद्र चौधरी, नरेंद्र कुमार योगी, धूणी लाल प्रजापत, रतन सैनी, अब्दुल अजीज लोहानी आदि का भी सम्मान किया गया।