http//daylife.page
घड़साना। राजस्थान सरकार के जिम बंद करने की आदेश की पालना नहीं करने पर शुक्रवार शाम को तहसीलदार दानाराम व नायब तहसीलदार राहुल ने तेजाजी मंदिर के पास सुपर जिम को चालू हालत में देखकर उसमें मौजूद सभी अंदर योगा कर रहे लोगों को बाहर निकाला और जी माली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹5000 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही उसे प्रतिबंधित किया गया कि आगे से जिम को नहीं खुलेगा पालना नहीं करने पर या दोबारा जिम खुली मिलने पर जिम को बंद कर दिया जाएगा।