अम्बेडकर जयन्ती पर सम्मानित प्रतिभाएँ |
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह पूर्व सांसद डॉ. हरिसिंह के पुत्र विद्याधर सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पमाला व पुष्प अर्पित किये गये। जिसमें पन्द्रह राजकीय सेवाओं में चयनित हुये लोगों के अलावा तीस छात्र छात्राओं का सम्मानित किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 190 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद दुलारिया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबन्धक, उप कोषाधिकारी दामोदर मण्डावरिया, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केशरमल वर्मा, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ थे। कार्यक्रम में वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, अम्बेडकर चेतना समिति के संरक्षक डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा, महासचिव राजेश कचावटिया सहित समिति से जुड़े अनेक पदाधिकारियों व पार्षदों ने भी भाग लिया।