निरोगी राजस्थान अभियान को सफल बनाये : मुख्य सचिव

http//daylife.page

जयपुर। मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य ने निरोगी राजस्थान अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत सम्बंधित सभी विभागों को निरोगी राजस्थान के 10 उद्देश्यों का पालन करने के निर्देश दियेे है। 

आर्य शासन सचिवालय में विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निरोगी राजस्थान की उच्च स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समीति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन की सहभागिता से जनता के स्वास्थ्य, जीवन शैली, व्यवहार में बदलाव हेतु अभियान चलाया जाए। जिससे निरोगी राजस्थान, समृद्ध राजस्थान का उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकें।

उन्होंने निर्देश दिये कि निरोगी राजस्थान के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग का भी सहयोग लेकर आयुर्वेद, होम्योपेथी, यूनानी पेथी का भी प्रचार प्रसार किया जाय। जिससे आमजन को यह इलाज आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मित्रों का  चयन स्वैच्छिक रूप से किया गया है। यदि कोई विभाग स्वास्थ्य मित्रों को प्रेरक राशि का प्रावधान कर प्रोत्साहित करते है तो इससे स्वास्थ्य मित्रों का मनोबल भी बढे़गा। 

उल्लेखनीय है कि निरोगी राजस्थान अभियान से संबंधित विभिन्न प्रकार की आई. ई. सी. सामग्री जैसे- विडियो निर्माण, रेडियो, जिंगल, होर्डिंग्स, पम्पलेट, टीवी, एफ. एम. चैनल के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नरेश ठकराल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी वी.सी. से जुडे़ हुए थे।