जयपुर। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो अपना दूसरा स्थापना दिवस मना रही है भारतीय संस्कृति और भारत की अस्मिता की रक्षा करके भारत की सनातन संस्कृति को संरक्षण देने में मातृशक्ति का अहम योगदान है, सनातन युग से लेकर आज तक अनेक माताओं ने यह कार्य किया है इनके नाम गिनने लग जाए तो कोई अंत ही नहीं है माता कौशल्या, माता यशोदा, माता जीजाबाई, माता पद्मिनी, हाड़ी रानी, रानी लक्ष्मीबाई, आदि अनेक माताओं ने भारतीय संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने में अहम योगदान दिया है।
माता जीजाबाई ने शिवाजी राजे को बाल्यकाल से ही स्वदेश प्रेम के लिए जागृत किया था जिससे ही उन्होंने हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी आज उन्हीं सभी मातृ शक्तियों का दिन है जिसे हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाते हैं आज ही के दिन लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की गई थी जो महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए उन्हें हर क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है ,आज लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा बालिका विद्यालय बापुनगर में केक काटकर अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया।