http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के उदवाला में उपतसीलदार महेश ओला ने महाराज श्रीनारायण दास श्रीकृष्ण गौशाला संस्थान मिश्रावास का निरीक्षण किया।
उन्होंने गौशाला में चारा संग्रहण हेतु बनाए गए चारा भंडार ग्रह गोपावास, पानी की टंकी,ठान इत्यादि का निरीक्षण किया तथा गौशाला के अध्यक्ष एवं सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता से ट्रेकिंग की जानकारी ली।पशु चिकित्सक के अनुसार 208 गायों की चेकिंग की गई है। उपतहसीलदार के साथ पटवारी रामकिशन एवं हेमराज गुर्जर भी निरीक्षण दल में शामिल रहे। इस अवसर पर टीम द्वारा गौशाला का भौतिक सत्यापन भी किया गया।