अफीम की बड़े पैमाने पर की जा रही खेती का भण्डाफोड़

4110 अवैध रूप ये लगाये गये पौधे जप्त

आरोपी रामचन्द्र यादव के खेत में उगाये गये अफीम के पौधे


शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील। जोबनेर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आयार पर मुलजिम के खेत में अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मौके से 4110 अफीम के हरे पौधे जप्त किये व मुल्जिम रामचन्द्र यादव पुत्र रामेश्वरलाल, निवासी ग्राम लोहरवाड़ा, थाना जोबनेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि मुल्जिम रामचन्द्र यादव द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी थी, जिसे पुलिस टीम की ओर से कड़ी मेहनत करते हुये गुप्त रूप से अफीम की खेती का पता लगाते कार्यवाही को अंजाम दिया। 

थानाधिकारी जोबनेर हितेश शर्मा ने बताया कि इस बाबत मुल्जिम से पूछताछ की गयी तो आरोपी ने बताया कि उक्त अवैध रूप से उगायी जा रही अफीम की खेती में लाखों रूपये का मनसुब था।  पुलिस की ओर से कार्यवाही करने के कारण वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। परिणामस्वरूप प्रदेश में होने वाली अवैध भारी मात्रा में अफीम डोडा पोस्त की तस्करी को रोका गया है। भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा पोस्त को कहां पर खपाया जा रहा था, बीज कहां से लाया जा रहा है और कितने लोग अवैध रूप से खेती करने में सम्मिलत है, जिसके सम्बन्ध में गिरफ्तार मुल्जिम से अनुसंधान किया जा रहा है।