दो सगे भाइयों की हृदयाघात से मृत्यु

गांव में छायाशोक  

http//daylife.page 

घड़साना। चक तीन जेएम खेत में काम कर रहे दो सगे किसान भाइयों की हृदयघात होने से मृत्यु हो गई इस संबंध में किसी प्रकार  का मामला दर्ज नहीं हुआ है। ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक लाल चंद पूनिया ने बताया कि दुलीचंद पुत्र देवीलाल उम्र 45 तथा उसका भाई ओम प्रकाश उम्र 58 खेत में सरसों की फसल इक्कटी कर तथा ट्रैक्टर ट्राली में लादने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दुलीचन्द का हदयघात होने पर घड़साना स्थित निजी हॉस्पिटल में लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। दुलीचन्द की बीकानेर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जब इसकी सूचना उसके भाई  ओम प्रकाश को मीली तो उनको भी ट्रैक्टर चालक की सीट पर बैठते हुए हृदयघात हो गया उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक ही घर में दो अर्थी निकलने से गांव में शोक छा गया।