द्वितीय वार्षिकोत्सव और एलुमनाई मीट का आयोजन किया
जाफ़र खान लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम छारसा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में श्रीश्री 1008 छीतर दास महाराज के सानिध्य में द्वितीय  वार्षिकोत्सव और एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पीईईओ देवीसहाय वर्मा ने की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  राकेश वशिष्ठ व भामाशाह सुरेश कुमार निठारवाल, मातादीन प्रजापत, रामेश्वर पटेल, हरिनारायण जाट, श्रवण कुमावत, उपसरपंच श्रीराम यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं भामाशाहो का सम्मान किया गया। संस्थान प्रधान मंगल राम यादव द्वारा अभिभावकों और आगंतुकों का स्वागत एव आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन हरफूल वर्मा ने किया।

विद्यालय स्टाफ से मुकेश कुमार जाट, विकास बेनीवाल, अनिता भेड़ा, बीना कांवरिया, ललिता, पिंकी वर्मा, रजनी यादव, शिंभू दयाल शर्मा, राकेश धानका, रामकिशोरजी उपस्थित रहे। भामाशाहो द्वारा 21 फर्नीचर सेट,1 एच पी प्रिंटिर के साथ माँ सरस्वती के मंदिर निर्माण की घोषणा की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।