http//daylife.page
जयपुर। राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जमवारामगढ़ के बूज तथा जवाहर नगर बस्ती के राजकीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को खेल-खेल में वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण का महत्व सिखाया गया।
राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान के डीएफओ नरेशचंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में जमवारामगढ़ के बूज तथा जवाहर नगर बस्ती के राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को वृक्षों की कीमत, वनों की सुरक्षा और विकास में उनकी भूमिका सरल तरीके से समझाई गई। स्थानीय वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। सदस्यों ने बताया कि किस तरह से विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते हैं। इन सदस्यों ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए पर्यावरण की रक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लें।
शर्मा के अनुसार यह जागरूकता कार्यक्रम जयपुर, दौसा और कोटा जिले के राजकीय विद्यालयों में एक साथ संचालित किया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी विद्यार्थियों से पर्यावरण संबंधित प्रश्न पूछ रहे हैं। इन प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को मौके पर ही श्पर्यावरण शिक्षाश् नामक पुस्तक भेंट कर उन्हें पुरस्कृत भी किया जा रहा है।