जाफ़र खान लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम हनुतिया का (विराटनगर व शाहपुरा तहसील में एकमात्र ग्राम के रूप में) मॉडल विलेज मास्टर प्लान निर्माण करने के लिए जलदाय विभाग द्वारा चयन किया गया है।
ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया ने बताया कि इसके तहत आज हनुतिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रायीमूव (यूनिसेफ) से रमेश अग्रवाल, सच्चिदानंद सिंह, शाहपुरा जलदाय विभाग सहायक के अभियंता विकास गुप्ता, विराटनगर जलदाय विभाग सहायक अभियंता आशीष चाहर, शाहपुरा जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी, विराटनगर जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता मनीष पांडे, पावटा जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता शिशुपाल सैनी के द्वारा विलेज मास्टर प्लान बनाने के लिए ग्राम हनुतिया के समस्त निवासियों की एक सभा आयोजित की गई। जिसमें संपूर्ण टीम द्वारा ग्राउंड लेवल पर योजना किस तरह संचालित की जाएगी उसकी पूरी रूपरेखा रंगोली के माध्यम से बनाकर समझाई गई व मौका स्थलों का उचित जगह पर जाकर निरीक्षण किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच महावीर मीणा व समस्त कार्यकारिणी ने प्रायीमूव यूनिसेफ से पधारे हुए पदाधिकारियों व जलदाय विभाग के विभिन्न अधिकारियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। सरपंच महावीर मीणा व समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम हनुतिया के चयन के लिए विधायक शाहपुरा आलोक बेनीवाल, जलदाय विभाग के समस्त पदाधिकारियों प्रायीमूव यूनिसेफ की पदाधिकारियों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया।
इस उपलक्ष पर एनएसयूआई महासचिव रमेश चाहर, युवा जाट मंच राष्ट्रीय सचिव धर्म सिंह खोखर, लोक गायक छीतर मल बराला, कालूराम यादव, घासी जाजम, गंगा सहाय निठारवाल, पूर्व सरपंच मुरलीधर पलसानिया, शारीरिक शिक्षक सोहन लाल यादव, मुकेश गुर्जर, सुभाष गुर्जर, तेजमल जाट, भंवर दादरवाल, पुष्कर पलसानिया, सांवरमल जाट, सुरेश पलसानिया, हरफूल यादव, रामजी लाल मीणा, सीताराम यादव, कल्याण सहाय यादव व समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।