वेडिंग सॉन्ग ‘आज सजेया’ की धुनों पर नाचने के लिये हो जाइये तैयार

आखिरकार इंतजार खत्म  हुआ! साल 2021 के वेडिंग सॉन्ग ‘आज सजेया’ की धुनों पर नाचने के लिये हो जाइये तैयार, इसमें नजर आ रहे हैं अलाया फर्नीचरवाला और ताहा शाह बादुशा  

http//daylife.page

मुम्बई। अलाया ने जैसे ही सोशल मीडिया पर धर्मा 2.0 द्वारा शूट की गई नई म्यूाजिक वीडियो फिल्मु ‘आज सजेया’ के ऑफिशियल पोस्टार का अनावरण किया, फर्स्टई लुक ने उनके फैंस को रोमांच से भर दिया। फैंस उन्हें  बिलकुल नये अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं- एक आधुनिक दुल्हरन, जो ‘’हमेशा खुश रहने’’ के अपने एडवेंचर पर शालीनता से निकल चुकी है। यह अलाया का पहला म्यूजिक वीडियो होगा, और उनकी डेब्यूे फिल्मा जवानी जानेमन के बाद दूसरी स्क्री न आउटिंग, जिसके लिये उन्हें हाल ही में बेस्टऔ फीमेल डेब्यू  का फिल्मिफेयर अवार्ड मिला था। अलाया के अपोजिट युवा एक्टर ताहा शाह बादुशा को पेयर किया गया है, जो लव का द एंड, गिप्पी , बार बार देखो, आदि जैसी फिल्मों  में अभिनय कर चुके हैं।

सारेगामा द्वारा रिलीज किये गये इस गाने का निर्देशन मशहूर फिल्मिमेकर पुनीत मल्होेत्रा ने धर्मा 2.0 प्रोडक्श न की छत्रछाया में किया है, जबकि टैलेंटेड संगीतकार गोल्डी सोहेल ने इसे लिखा, कम्पोदज किया और गाया है। लयबद्ध म्यूकजिकल अरेंजमेंट, यादगार बोल, धर्मा प्रोडक्शधन की भव्यजता वाली शूटिंग और विचित्रता के पुट के साथ यह गाना इस साल का निर्णायक वेडिंग सॉन्गे बनने के लिये तैयार है।

तो लंबी छलांग लगाने के लिये तैयार सभी लेडीज के लिये हम ‘आज सजेया’ लेकर आये हैं। इसलिये अपने डांसिंग शूज पहनिये और थिरकने और शादी में मनोरंजन के लिये तैयार हो जाइये।

सारेगामा के साथ जुड़ने के बारे में अलाया ने कहा, गोल्डी सोहेल ने पूरे दिल से आज सजेया को कम्पोडज किया है! इसके यादगार बोलों को बड़ी भावुकता से गाया गया है! और सोने पे सुहागा यह है कि धर्मा 2.0 और पुनीत ने इसे वह खूबसूरती दी है, जिसमें आकर्षण और विचित्रता है और यह एक आधुनिक दुल्हान पर फिट बैठता है! सीजन का वेडिंग सॉन्गख बनने के लिये इसमें सारी चीजें हैं! यह मेरा पहला म्यूनजिक वीडियो होगा, इसलिये मैं इसे लेकर बहुत रोमांचित हूं! इसके साथ मेरा अनुभव बहुत मजेदार और अच्छाे रहा और इसके रिलीज होने पर मैं रोमांच में डूबी हूं! मुझे सभी की प्रतिक्रियाओं का इंतजार है!