मल्टीविटामिन और मिनरल टैबलेट हैल्थ ओके है आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का इलाज
http//daylife.page
भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मास्युटटिकल कंपनियों में से एक (IQVAI, TSA) मैनकाइंड फार्मा ने अपने ओटीसी रेंज के उत्पािदों में विस्ताकर किया है। 2013 से ही, मल्टीइविटामिन टैबलेट ‘हैल्थ ओके’ ड्रग श्रेणी में रखी जाती रही है और अब इसे फूड सप्लीइमेंट के तौर पर ओटीसी श्रेणी में शामिल किया गया है। कंपनी के ओटीसी उत्पा दों की रेंज को भारतीय बाज़ार में काफी पसंद किया जाता है।
मल्टींविटामिन और मिनरल टैबलेट ‘हैल्थल ओके’आधुनिक जीवनशैली जनित समस्याोओं से निपटने में काफी मददगार है। प्राकृति जिनसेंग और टॉरीन का इसका फार्मूला शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए कारगर है और इसमें मौजूद मिनरल्स तथा विटामिन सी, डी एवं जिंक आवश्यक इम्युननिटी प्रदान करते हैं।
आज के भागते-दौड़ते जीवन में, लोग अक्सर अपनी सेहत के लिए जरूरी बातों पर ध्याेन नहीं दे पाते, जैसे अक्सर एकाध वक्त का खाना छूट जाता है और कई बार वे हड़बड़ी के चलते या सुविधा को ध्यान में रखकर खानपान की ऐसी आदतों को अपना लेते हैं जिसकी वजह से थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है – ये शिकायतें शरीर में मैक्रो तथा माइक्रोन्यूमट्रिएंट्स की कमी की वजह से पैदा होती हैं जिनके चलते लो एनर्जी और फिर स्वास्थ्य गिरने जैसी बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है।
अध्ययनों से यह पता चला है कि मल्टी विटामिन्स़ का सेवन मुख्य रूप से इन दो कारणों से किया जाता है – फिटनैस तथा हैल्थ के लिए और आज के दौर के भागते-दौड़ते जीवन में एनर्जी लैवल्स को बरकरार रखने के उद्देश्य से। लोगों को इस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए जाने माने अभिनेता अनिल कपूर, जो कि उम्र को धता बताने के लिए मशहूर हैं, और युवाओं के चहेते सुपर स्टार रणवीर सिंह अब एक साथ दिखायी देंगे और हैल्थ तथा एनर्जी से भरपूर लाइफस्टारइल का संदेश पहुंचाएंगे। इन दोनों सितारों का एक साथ एक ही फ्रेम में दिखाई देना वाकई जोरदार संदेश है क्यों कि अनिल कपूर अपने हैल्दी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं जबकि रणवीर सिंह एनर्जी से भरपूर पर्सनैल्टी के धनी हैं और ये दोनों मिलकर हैल्थ ओके को प्रचारित कर रहे हैं।
हैल्थ ओके के साथ बतौर ब्रैंड एम्बैसडर जुड़ने पर अनिल कपूर ने कहा, मैं मैनकाइंड फार्मा जैसे ब्रैंड के साथ जुड़ने पर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। ब्रैंड भारत को आत्म निर्भर देश बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। अब नए प्रोडक्टम लॉन्च के साथ जुड़कर मैं हैल्थ ओके को आम जनता तक ले जा रहा हूं।
ब्रैंड के साथ जुड़ाव पर ब्रैंड एम्बैसडर रणवीर सिंह ने कहा, मैं ब्रैंड के प्रयासों से जुड़ने पर उत्साेहित हूं और उपभोक्ताआओं के हित में काम करने के ब्रैंड के विज़न का समर्थन करता हूं। अपने तेज रफ्तार जीवन में हम अक्स र उन विटामिनों और मिनरल्सव को लेना भूल जाते हैं जिनकी जरूरत शरीर को होती है। मुझे पूरा भरोसा है कि हैल्थन ओके से लोगों को फायदा पहुंचेगा। मैं हैल्थ ओके के सफर से जुड़ने पर उत्सा्हित हूं।
नए ब्रैंड कैटेगरी के लॉन्च के बारे में जॉय चटर्जी, जनरल मैनेजर, सेल्स् एवं मार्केटिंग मैनमाइंड फार्मा ने कहा, ओटीसी कैटेगरी में ‘हैल्थ ओके के लॉन्च यही ध्यान में रखकर किया गया कि इन दिनों लोग काफी व्यस्तओ जीवनशैली जीने के आदी हो गए हैं और ऐसे में अक्सर उन्हें एनर्जी कम होने, थकान बढ़ने जैसी शिकायतें होती हैं। हमने इसी को ध्यान में रखकर अपनी ओटीसी कैटेगरी में विस्तार किया है ताकि हम अपने उपभोक्ताओं को अपनी जीवनशैली बेहतर बनाने में योगदान कर सकें। जल्द ही हमने इस कैटेगरी को और मजबूत बनाने का इरादा किया है और मौजूदा प्रोडक्ट्स के साथ-साथ इसमें नए प्रोडक्ट्स भी शामिल करेंगे। दो मैगा स्टाकर्स अनिल कपूर तथा रणवीर सिंह के साथ आने से हमें अपने ब्रैंड्स को मजबूत बनाने तथा इस कैटेगरी के बारे में लोगों को जागरूक बनाने में मदद मिलेगी।
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जबकि देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी है और ऐसे में प्रीवेंटिव हैल्थ केयर पर ज्यानदा ज़ोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य संबंधी बढ़ती परेशानियां, खानपान की आदतों में बदलाव के चलते मार्केट में इसकी मांग बढ़ी है। ब्रैंड बदलती जरूरतों के मद्देनज़र उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठे क्वालिटी प्रोडक्ट्स् उपलब्धत कराने को लेकर वचनबद्ध है।