फारूख सामोदिया सम्मानित

http//daylife.page

जयपुर। मदद सेवा संगठन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हज हाउस में किया गया। इस रक्तदान शिविर में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनेक शख्सियतों के साथ जानेमाने समाज सेवी फारूख सामोदिया को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फारूख सामोदिया ने संस्थान के अध्यक्ष हाजी रशीद खान व बिलाल अहमद के साथ सभी मेम्बर्स का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।