सांभर में 287 लोगों ने आंखों की जांच करवाई

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। यहां गोला बाजार के व्यापारी नरेश आहूजा की तरफ से दादा झांगीरामजी की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में सांभर सहित आसपास के गांवों के 287 नेत्र रोगियों ने खुद की आंखों की जांच करवायी। शिविर का शुभारम्भ योगी रमणनाथ ने दीप प्रज्जवलन करके किया। जिला अंधता निवारण समिति एवं शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त सानिध्य में लगाये शिविर में गिरधारीलाल आहूजा, पुनीत आहूजा, संजय आहूजा, अर्पिता बेकरी के राकेश कश्यप, पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, नीरज मेठवानी, टिंकू मेठवानी, नितेश गोयल, शोएब खान सहित अनेक ने अपनी सेवायें दी। नरेश आहूजा ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी मरीजों को सुबह जलपान के बाद दोपहर का भोजन दिया गया। ऑपरेशन के लिये कुल 80 नेत्र रोगियों को हॉस्पिटल की गाडी से जयपुर के लिये भेजा गया है, जिनकी आंखां का लैंस प्रत्यारोपण के बाद उन्हें वापस नि:शुल्क गाडी से सांभर लाया जायेगा। 

नि:शुल्क नेत्र शिविर में आंखों की जांच लोग कराते