सीएचसी में 237 बच्चों का स्वास्थय परीक्षण
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//daylife.page
सांभरझील। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उपखण्ड स्तरीय लगाये गये कैम्प में कक्षा पहली से आठवीं के 237 छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉक्टर एम0के0 वर्मा ने बताया कि इस दौरान नाक, कान व गला के 28, आंखों के 70, दांतों के 35, स्त्री रोग के 40, शिशु रोगों से जुड़ी बीमारियो के 29 के अलावा अन्य बीमारियों के 35 मामले थे।
इनमें नाक, कान, गला के 5, नेत्र रोगी के 5, दांतों के 13 मामलों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये इन सभी को सही प्रकार से ट्रीटमेंट मिले इसके लिये जयपुर सवाई मानसिंह चिकित्सालय के विशेषज्ञों की टीम के पास भेजा गया है। सीएचसी प्रभारी ने यह भी बताया कि जिन बच्चों की बीमारियों का पता लगाया गया है उनमें दो सौ से अधिक बच्चों का इसी सेण्टर पर इलाज किया जायेगा। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बालकिशन ने किया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिला प्रवक्ता सोमेश अजमेरा, पूर्व पार्षद उपेन्द्र वर्मा सहित अस्पताल प्रशासन के मौजूद चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ ने शिविर में सेवायें दी।