20 और 21 मार्च को कासा बकार्डी फेस्टिवल में झूमने के लिए तैयार हो जाइए

यह फेस्टिवल डांसहॉल वर्कशाप, संगीत प्रदर्शन, मिक्सोलॉजी, फैशन और एक्सक्लूसिव गठजोड़ आदि के माध्‍यम से अपनी कैरेबियन जड़ों और संस्कृति को जीवंत करने के लिए पूरी तरह तैयार है

http//daylife.page

जयपुर/नई दिल्ली। बकार्डी अपनी शानदार कैरेबियन थीम वाले फेस्टिवल, कासा बकार्डी के साथ वापस आ गया है। इस बार यह फेस्टिवल वर्चुअल और ऑनग्राउंड दोनों अवतार में नजर आयेगा। इस वीकेंड देश के पांच शहरों- दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर में होने वाला यह आयोजन उपभोक्‍ताओं को इस अनुभव का मजा लेने का मौका प्रदान कर रहा है। इसका आयोजन लैमोनेड सोशल पर वर्चुअल तरीके से भी किया जाएगा।

कासा बकार्डी को मुंबई और बैंगलोर में 2019 में ऑन ग्राउंड लॉन्‍च किया गया था। अपने पहले वर्ष में इस फेस्टिवल को लोगों से जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला और 2500 से ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। पिछले साल महामारी और उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव के कारण, ब्रांड ने लैमोनेड सोशल पर इस मंच का वर्चुअल अवतार पेश किया और सभी एंगेजमेंट टचप्‍वाइंट्स को पहले जैसा रखा। और आखिरकार एक ‘स्टेकेशन’ की मेजबानी की गई जोकि एक एक्सक्लूसिव अनुभव के जरिए हैलोवीन पर ‘नाइट ऑफ द बैट’ का प्रतीक था। एक शानदार डरावने अनुभव के लिए इंफ्‍लुएंसर्स की मेजबानी सीमित क्षमता में अबोड बॉम्‍बे में की गई।

इस साल बकार्डी ने अपने हाईब्रिड मॉडल से इस फेस्टिवल को एक मुकाम ऊपर पहुंचाया है। उपभोक्ताओं के पास यह विकल्प है कि इसका आनंद वे घर में आराम से लें या फेस्टिवल में आकर इसका हिस्‍सा बनें। इस फेस्टिवल के दौरान अगली पीढ़ी के कलाकारों के 30 से ज्यादा परफॉर्मेंस होंगे। इनमें मिजुकी और अनुष्का मस्के के साथ-साथ पारेख एंड सिंह आदि शामिल हैं। लिफाफा जैसे कलाकारों के साथ संगीत निर्माण की 15 से ज्यादा कार्यशालाएं होंगी जिनमें डर गई आदि गाने होंगे। 10 से ज्यादा पॉप अप्स, दो शो केस आदि भी होंगे।     

समीक्षा उनियाल, कंज्यूमर मार्केटिंग लीड, ब्रांड बकार्डी, इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया ने कहा, हमने हमेशा आत्‍म-अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन दिया है और ऐसे मंच तैयार किए हैं जो उपभोक्ताओं को वह सब करने देता है जो उन्हें अच्छा लगता है। हमने कासा बकार्डी की पेशकश की ताकि उपभोक्ताओं को अनूठे अनुभवों के जरिए हमारे ब्रांड की कैरेबियाई जड़ों में वापस ले जा सकें। पहले साल हमें उपभोक्ताओं से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला।  हालांकि, पिछले साल की स्थिति के मद्देनजर हमें वर्चुअल प्लैटफॉर्म से प्रयोग करने और उसका विकास करने का मौका मिला। इस संस्करण में हम अनुभवों को अपने ऑनलाइन उपभोक्ताओं के करीब या उनके पसंदीदा पड़ोसी बार्स में लाने के लिए उत्साहित हैं। इस वीकेंड हम आप सबसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

आईटीसी राजपूताना, जयपुर में 21 मार्च को ऑन-ग्राउंड आयोजन के लिए पंजीकरण कीजिए और आरएसवीपी बनिए । हैशटैग्स #DoWhatMovesYou और #CasaBacardi को फॉलो कीजिए और नवीनतम अपेडेट के लिए ट्यून्ड रहिए! इंस्टाग्राम पर @casabacardiin को फॉलो कीजिए।

बकार्डी रम– दुनिया का सबसे पुरस्कृत रम के विषय में

सैंटियागो डी क्यूबा शबर में 1862 में संस्थापक डॉन फकुन्डो बकार्डी मस्सो ने स्प्रिट्स उद्योग में क्रांति ला दी। उन्होंने एक लाइट बॉडीड रम बनाया जिसका स्वाद खासतौर से सहज था – इसका नाम था बकार्डी। इस अनूठे स्वाद ने कॉकटेल के क्षेत्र के अग्रणी लोगों को दुनिया की कुछ मशहूर रेसिपीज तैयार करने के लिए प्रेरित किया। इनमें बकार्डी मोजिटो, बकार्डी डायक्विरी, बकार्डी क्यूबा लिब्रे, बकार्डी पिना कोलाडा और बकार्डी अल प्रेसिडेंटे शामिल हैं। बकार्डी रम दुनिया का सबसे पुरस्कृत स्प्रिट है और इसे इसकी क्‍वॉलिटी, टेस्‍ट और इनोवेशन के लिए 800 से ज्यादा अवार्ड मिल चुके हैं। आज बकार्डी रम मुख्य रूप से प्‍यूएर्टो रिको में बनता है और इस बात का ख्याल रखा जाता है कि आज भी स्वाद वही रहे जो 1862 में पहली बार बनाने पर था। 

बकार्डी ब्रांड, बकार्डी लिमिटेड के पोर्टफोलियो का भाग है। इसका मुख्यालय हैमिल्‍टन, बरमुडा में है। बकार्डी लिमिटेड का मतलब बकार्डी समूह की कंपनियां हैं। इनमें बकार्डी इंटरनेशनल लिमिटेड शामिल है। पूरे जोश के साथ जीवन जिएं। जिम्मेदारी से पीजिए।

बकार्डी लिमिटेड

बकार्डी लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली कंपनी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्प्रिट्स और वाइन्स का उत्‍पादन और मार्केटिंग करती है। बकार्डी लिमिटेड के ब्रांड पोर्टफोलियो में 200 से ज्यादा ब्रांड और लेबल हैं। इनमें बकार्डी रम, ग्रे गूज  वोदका, पैट्रेन टकीला, दीवार्स ब्लेंडेड  स्कॉच व्हिस्की, बॉम्‍बे सफायर जिन, मार्टिनी वरमाउथ और स्पार्कलिंग वाइन्स, कैजाडोर्स 100% ब्लू अगेव टकीला और अन्य अग्रणी तथा उभरते ब्रांड हैं।  इनमें विलियमलॉसंस की स्कॉच व्हिस्की, सेंट-जर्मेन एल्डर फ्लावर लिक्वर तथा एरिस्टॉफ वोदका शामिल है। 157 साल से पहले सैनियागोडे क्यूबा में स्थापित, परिवार के स्वामित्व वाली बकार्डी लिमिटेड में इस समय 7,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं और यह 20 से ज्यादा उत्पादन इकाइयों का परिचालन 11 देशों में करती है तथा अपने ब्रांड की बिक्री 170 से ज्यादा देशों में करती है। बकार्डी लिमिटेड का मतलब है बकार्डी समूह की कंपनियां। इनमें बकार्डी इंटरनेशल लिमिटेड शामिल है।