http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक तक गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उपतहसीलदार महेश ओला एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों से अतिक्रमण को लेकर सख्ती से समझाइश की। जानकरी के अनुसार मुख्य बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक आये दिन जाम लगता था जिससे आमजन एवं राहगीरों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर व्यापर मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन उप तहसील परिसर में किया गया था। जिसमे निर्णय लिया गया था कि गुरुवार शाम 5 बजे दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को लेकर दुकानदारो से समझाइश की जाएगी।
उक्त मामले को लेकर उप उपतसीलदार महेश ओला, थाना प्रभारी अशोक कुमार एवं पंचायत प्रशासन सहित व्यापर मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार का दौरा कर दुकानदारों से समझाइश की। सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत ने बताया कि बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर 150 अतिक्रमण चिन्हित किया गया है। इस दौरान कई ठेले एवं दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन समझाइस के बाद मान गए। अतिक्रमियों को शुक्रवार को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर,पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष डीके सोनी, वार्ड पंच सलीम खान वार्डपंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर, मोहन संतका, बिमला देवी, एडवोकेट अशोक कुमार व्यास, कृष्ण कुमार वर्मा,व्यापार मण्डल महामंत्री सईद चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
5 दिन में अतिक्रमण नही हटाया गया तो होगी कार्यवाई
उप तहसीलदार महेश ओला ने बताया कि 5 दिन में दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण नही हटवा गया तो पंचायत प्रसाशन को साथ लेकर अतिक्रमण हो ध्वस्त किया जाएगा
ग्रामीणों से की अपील
उप तसिलदार महेश ओला एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने दुकानदारों से अपनी दुकानों के आगे वाहन नही खड़ा करने एवं ग्राहकों से भी वाहनो को उचित स्थान पर खड़ा करने की अपील की है अन्यथा वाहनो को जप्त किया जाएगा।