14 मार्च को 'द वंडरलैंड वाटर पार्क' मनोहरपुर की ओपनिंग


http//daylife.page  

जयपुर। मनोहरपुर में द वंडरलैंड वाटरपार्क, एन.एच. 8  मनोहरपुर टोल प्लाजा के नज़दीक नवनिर्मित और बहुत खूबसुरती से तैयार किया गया जिसकी ओपनिंग 14 मार्च को शाहपुरा के विधायक आलोक बेनीवाल करेंगे। 

यह जानकारी द वंडरलैंड वाटर पार्क के रशीद अहमद ने देते हुए बताया कि मेरा सपना है कि इस क्षेत्र में हर परिवार, बच्चों और युवाओं के लिए आधुनिकता से जुड़ा एम्यूज़मेंट पार्क बनाना जो अब जाकर पूरा हुआ। यहाँ सभी के लिए मनोरंजन, खुली हवा, स्विमिंग, खेलकूद, पिकनिक स्पॉट एवं लंच, खाने पीने की व्यवस्था उपलब्ध है। यदि बाहर से लोग आकर यहाँ ठहरना भी चाहें तो परिवार के साथ रहने ठहरने का इंतजाम अलग से किया गया है।       

रशीद अहमद कहते हैं कि आसपास में बनी शैक्षणिक संस्थान, यूनिवर्सिटीज, हॉस्पिटल्स एवं अन्य लोगों के लिए हमने स्विमिंग, फन, मनोरंजन, बच्चों के लिए अनेक तरह के झूले, मेट्रो ट्रैन का सफर, आर्टिफिशियल माउंटेन, आट्रिफिसिअल झरने, झरने से आते मधुर बहते पानी की आवाज़, रात में झिलमिल रौशनी का नज़ारा, काफी तादाद में सेल्फी पॉइंट और सुकून के साथ अपनों के साथ बैठकर बिताये पलों को यहाँ से लोग यादगार बना सकेंगे।  हमने स्वीमिंग पूल भी अपडेट एवं आधुनिक तरीके से बनाये हैं तीन पूल साफ पानी एवं प्रदूषण रहित जो कि नहाने के बाद भी आपको सुरक्षित रख सकें ऐसे इंतजाम किये गए हैं। स्विमिंग के शौकीन लोग खुद के साथ अपने बच्चों को भी पानी में एन्जॉय करा सके, वे सभी सुविधाएं हमने उपलब्ध करने का प्रयास किया है साथ ही पूल के इर्द गिर्द आगंतुकों के लिए ड्रेस चेंज रूम बनाये है जिनमें मेल-फीमेल के लिए अलग से व्यवस्था है। यहाँ स्विमिंग करने वाले लोगों को अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए लॉकर फेसेलिटी भी उपलब्ध है। वाटर पार्क में वेटिंग हॉल भी बनाया गया है ताकि आप अपनी बारी आने तक स्विमिंग के लिए वेटिंग हाल में आराम से बैठ सकें।

द वंडरलैंड वाटर पार्क के निदेशक रशीद अहमद ने बताया यहाँ आगंतुकों के लिए बेहतरीन केन्टीन सुविधा भी उपलब्ध है जहाँ मन चाहे खान का ऑर्डर देकर भोजन किया जा सकता है। विद्यार्थियों के ग्रुप को जैसा नाश्ता, खाना चाहिए उनकी डिमांड अनुसार समय पर तैयार कर उनको आदर के साथ जीमाणे का इंतजाम किया जा सकता है। जिस प्रकार से आप केंटीन में खाने का ऑर्डर देते हैं हम उस तरह से खाना परोसने में आपकी मदद करेंगे। 

रशीद अहमद ने बताया कि वाटर पार्क के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध है ताकि वाटर पार्क के लिए आप अपने साथियों के साथ घर बैठे भी प्लान कर बुक करा सकते हैं। वाटर पार्क में आने वालों से हम उम्मीद रखते हैं कि वे वाटर पार्क के नियमों का पालन करते हुए आनंद लें यदि किसी भी तरह की असुविधा लगे तो तुरंत स्वागत कक्ष में सूचित करें।