शूटिंग के लिये सितारों की पंसदीदा स्थली बनी ऐतिहासिक नगरी सांभरझील
अभिनेता रविकिशन ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की |
शैलेश माथुर
http//daylife.page
सांभरझील। सांभर की प्राचीन बसावट व तंग गलियां और ऐतिहासिक खूबसूरत हवेलियों के अलावा यहां के अनेक प्राकृतिक मनोरम दृश्य बालीवुड सितारों व फिल्म निर्माताओं की खास पसंदीदा शहर बनता जा रहा है। सांभर की इस धरती पर यूं तो अनेक हिन्दी, राजस्थानी, अंग्रेजी, व विज्ञापनों तक शूट हो चुके है, लेकिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता व उत्तरप्रदेश के गौरखपुर संसदीय सीट से सांसद बने रविकिशन 12 फरवरी की रात अचानक यहां पर बेवीसीरीज की शूटिंग करने पहुंचे और महज एक घण्टे में ही अपना शॉट देकर रात करीब 9 बजे ही वापस जयपुर निकल गये। मतस्याकाण्ड वैबसीरीज के डाइरेक्टर अजय भूयान ने सांभर में छोटा बाजार स्थित एक निजी आवास में इसके कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों पर फिल्मांकन किया।
भाजपा सांसद रविकिशन को जब यह मालूम पड़ा कि उनके स्वागत के लिये भाजपा पार्षद पलक पावड़े बिछाये खड़े है तो शूटिंग को बीच में ही छोड़कर वे उनसे मिलने पहुंच गये, जहां पार्षद गौत्तम सिंघानिया के सानिध्य में अनेक ने पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। बताया जा रहा है कि अभिनेता दो दिनों के बाद फिर से सांभर आकर अपने आगे की शूटिंग में भाग लेंगे। रविकिशन अनेक भाषाओं में अभी तक करीब 650 से अधिक फिल्में कर चुके है। बता दें कि छोटे परदे पर नया शो मौका-ए-वारदात के बाद से रविकिशन अधिक चर्चित हुये हैं। यह लिखने योग्य है कि सांभर में दिल्ली-6, शेरा, कांईपौंचे, रामलीला, अकबर जौधा, फासले, पीके इत्यादि महशूर फिल्मों की शूटिंग के बाद से सांभर का नाम बालीवुड तक छा गया। इसके बाद से सांभर को अब छोटी फिल्म नगरी के नाम से पहचान मिलना शुरू हो गयी है।