जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के जुगल मोहल्ला स्थित इमली वाले हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूतनाथ वाटिका के संत सेवादास महाराज की देखरेख एवं पंडित रतन लाटा ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ नींव लगाई। मंदिर कमेटी के सुरेन्द्र कुमार व्यास एवं सम्पूर्णानद शर्मा ने बताया कि मनोहरपुर में करीब 300 वर्ष पुराना इमली वाले हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से किया जा रहा है। नींव रखने के दौरान महिलाओं ने मांगलिक गीत गाये।वही उपस्तिथ छोटे मासूम बच्चे ने मंदिर में धोक दिया एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके मंदिर कमेटी अध्यस रमाकान्त लाटा,सुनील चौधरी,बबलू चौधरी,प्रवीण गुप्ता,गिरधारी लाल कुमावत, मनोज सोनी,कैलास, मनीष कुमावत, राजेश शर्मा, सूर्या कांत लाटा, राजू पारीक, नितेश गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद रहे।