उन्नत लिथियम आयन स्मार्ट बैट्री से पावर्ड फिक्स्ड बैट्री इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की रेंज भारत में लास्ट-माइल मोबिलिटी में क्रांति लाने के लिए तैयार है
नया आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स, 9.5 Kw ऊर्जा के साथ सबसे शक्तिशाली थ्री व्हीलर कार्गो है, भार लादने के लिहाज से अच्छा है और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ यह उद्योग का सबसे अच्छा 6 फीट लंबा डेक है
नया आपे ई-सिटी एफएक्स, उत्कृष्ट रेंज और शानदार राइड कम्फर्ट के साथ सबसे फायदेमंद 3 व्हीलर है
नई दिल्ली। इटली के पियाजियो ग्रुप की 100% सब्सिडिएरी, 2 व्हीलर में यूरोप की अग्रणी कंपनी और छोटे व्यावसायिक वाहनों की भारत की अग्रणी निर्माता, पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने आज कार्गो और यात्री दोनों वर्गों में इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी एफएक्स (फिक्स्ड बैट्री) श्रृंखला को लॉन्च किया है।
नया आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स 9.5 Kw पावर आउटपुट के साथ अपने वर्ग में सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार्गो है। इसकी जानी पहचानी फुल मेटल बॉडी है और इसमें 6 फीट का उपयोगी कार्गो डेक है और इसकी आर्किटेक्चर ऐसी है कि यह सब बिल्कुल तालमेल में है। इसे डिलिवरी वैन, गार्बेज कलेक्टर आदि जैसे प्रयोगों के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
यात्री वाहन, आपे ई-सिटी एफएक्स सबसे लाभदायक थ्री व्हीलर है। इसकी उत्कृष्ट खूबियों और आरामदेह राइड से सुनिश्चित होता है कि ज्यादा संख्या में ट्रिप्स लगाई जा सकें और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कमाई हो।
दोनों ही उत्पाद अपनी रेंज के सर्वश्रेष्ठ फीचर्स से सुसज्जित हैं। इनमें ब्लू विजन हेडलैम्प, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, हिल होल्ड एसिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डुअल टोन सीट, गाड़ी का आकर्षक रंग और ग्राफिक के साथ ढेर सारी सूचना वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बूस्ट मोड आदि शामिल है। एफएक्स फिक्स्ड बैट्री रेंज घर और ऑफिस में चार्जिंग की सुविधाजनक खूबियों की पेशकश करती है।
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी डिएगो ग्रैफी ने कहा, आपे एक ऐसा ब्रांड है जिस पर 30 लाख से ज्यादा खुशहाल ग्राहकों का भरोसा है। एफएक्स रेंज के इलेक्ट्रिक वाहनों से यह भारतीय इलेक्ट्रिक क्रांति के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है। पिछले 4 दशक के दौरान पियाजियो समूह के पास इलेक्ट्रिक टेक्नालॉजी के विकास की समृद्ध विरासत है। इस दौरान हम लोगों ने भारत में अपने वर्ग में अग्रणी इन उत्पादों का विकास किया है। 2019 में स्वैपेबल टेक्नालॉजी के साथ आपे ई-सिटी की पेशकश के बाद अब हम ग्राहकों की भिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए फिक्स्ड बैट्री टेक्नालॉजी समाधान पेश कर रहे हैं। नई एफएक्स रेंज पियाजियो के दर्शन को सच बनाने की दिशा में एक कदम है जो भारत में बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने की सरकार की पहल के अनुरूप है।
पियाजियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ईवीपी और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के प्रमुख साजु नायर ने कहा, उद्योग के ट्रेंड्स, ग्राहक की अपेक्षाएं और वर्ग विशेष की आवश्यकताओं को कवर करने वाले विस्तृत अध्ययन के बाद हम एफएक्स रेंज की पेशकश कर रहे हैं। एफएक्स रेंज हमारे ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी, पर्यावरण की रक्षा करेगी और सही अर्थों में उद्योग में क्रांति लाएगी। इसकी अवधारणा है, आपे गोज़ इलेक्ट्रिक, इंडिया गोज़ इलेक्ट्रिक “यानी आपे इलेक्ट्रिक हुआ, भारत भी इलेक्ट्रिक (हो गया) है।
आपे ई-एक्सट्रा आज भारत में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली और विविधतापूर्ण कार्गो वाहन है। यह भिन्न वर्गों की आवश्यकताएं अच्छी तरह पूरी करेगा जैसे ई-कॉमर्स, गैस सिलेंडर, मिनरल वाटर की बोतल, एफएमसीजी, सब्जी, कूड़ा संग्रह और कई अन्य। 50 पैसे से कम की लागत पर यह अंतिम मील तक सामान पहुंचाने का सबसे किफायती साधन है।
आपे ई-सिटी पैसेन्जर कैरियर अंतिम मील तक लोगों के परिवहन के लिहाज से सुविधा का प्रतीक है जिसका एनवीएच स्तर काफी कम है। परिचालन की अपनी बेहद कम लागत से यह सभी प्रमुख शहरों के परिवहन में क्रांति लाएगा।
अपने ग्राहकों के लिए आत्मविश्वास और मन की शांति सुनिश्चित करने के लिए हम अनूठे सेवा समाधानों की पेशकश कर रहे हैं। ये वाहन तीन साल / एक लाख किलोमीटर की “सुपर वारंटी” के साथ मिलते हैं। इसके अलावा हम अपने सभी ग्राहकों को तीन साल के मुफ्त मेंटेनेंस पैकेज की पेशकश इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर कर रहे हैं। पियाजियो आई-कनेक्ट टेलीमैटिक्स सोल्यूशन हमारे ग्राहकों तथा पीवीपीएल सेवा पहल के लिए रीयल टाइम डाटा ट्रैकिंग की सुविधा मुहैया कराते हैं।
मलिन्द कपूर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, प्रोडक्ट मार्केटिंग, चैनल और कारोबार विकास, पियाजियो व्हीकल्स ने कहा, द पियाजियो आपे इलेक्ट्रिक एफएक्स रेंज की पेशकश ग्राहकों को अनूठे समाधान और खास इस्तेमाल के लिए चुनने लायक विस्तृत रेंज मुहैया कराने की हमारी रणनीतिक पहल का भाग है।
हम छह फीट लंबे कार्गो डेक और खास किस्म के इस्तेमाल के लिए डिलीवरी वैन के विकल्प के साथ आपे ई-एक्सट्रा की पेशकश कर रहे हैं। शून्य उत्सर्जन, निम्न एनवीएच, उत्कृष्ट ड्राइव और सवारी की सहूलियत इसे वाहनों के बढ़ते प्रदूषण से जूझ रहे आधुनिक भारतीय शहरों और नगरों में अंतिम मील के परिवहन के लिए तर्कसंगत पहल बनाती है। आपे की इलेक्ट्रिक एफएक्स रेंज की पेशकश से हमलोगों ने सही अर्थों में खुद को भारत में ईंधन की खपत के लिहाज से एक संशयवादी कंपनी के रूप में पेश किया है और हम डीजल, सीएनजी, एलपीजी, पेट्रोल, और इलेक्ट्रिक वाहन पेश करते हैं। हम खरीदारी का जुदा अनुभव पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए देश भर में नए आपे इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस सेंटर शुरू कर रहे हैं।
फेम II सब्सिडी, कीमत और बुकिंग:
आपे इलेक्ट्रिक एफएक्स रेंज फेम II सब्सिडी और पंजीकरण प्रक्रिया से संबद्ध कई अन्य लाभ के लिए योग्य है। आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3,12,137 रुपए और आपे की ई-सिटी एफएक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत फेम टू सब्सिडी लाभ के बाद 2,83,878* रुपए है।