नवीन भवन में कार्यालय शिफ्ट होने के बाद आज तक कोई सुध नहीं
सांभर में कटला बाजार की तरफ पुराने तहसील भवन की फटी हुई दीवार
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर के कटला बाजार में वर्ष 1950 से लगातार करीब छह दशकों तक जिस प्राचीन भवन में तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट व उप पंजीयक तहसील सांभर का कार्यालय बदस्तूर संचालित रहा उसकी कटला बाजार रोड की तरफ की दीवार पूरी तरह से फट चुकी है, राजस्व विभाग के अधिकारी यानी तहसीलदार जिसके अण्डर में यह बिल्डिंग है उनकी ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है।
वर्ष 2016 में तहसीलदार का कार्यालय जब से नवीन अदालतों के पास बने नये भवन में शिफ्ट हुआ है तब से तो लगता है कि विभाग का मोह ही भंग हो चुका है, जबकि इस भवन में बताया जा रहा है कि आज भी कई वर्षों पुराने जमीनों के विक्रय पत्र, मुख्यातरनामा, हक त्याग, पुरानी जमाबंदियों के रिकॉर्ड व भू-अभिलेख शाखा से जुडे महत्वपूर्ण दस्तावेजात आज भी सुरक्षित रखे हुये है।
तहसील भवन की जिस जगह से लम्बी दूरी तक दीवार फूलकर फट रही है। यहां का कटला बाजार बैहद ही सकड़ा है, यहां बैठकर हलवाई का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से महज कुछ ही फुट पर यह दीवार है जिसके गिरने का खतरा यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी सताता रहता है। इस दीवार के नजदीक ही विशाल वृक्षों की जड़े इसकी दीवार व भवन को लगातार नुकसान पहुंचा रही है।
लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इन वृक्षों को क्यों नहीं हटाया जा रहा है, यह समझ से परे है, जब तक इन वृक्षों का कोई इलाज नहीं किया जायेगा तब तक इसकी दीवार व भवन को खतरा बना रहेगा। इसकी दीवार की मरम्मत करवाने के लिये पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र नारनोली, पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानिया, हलवाई सुरेश शर्मा की ओर से मौखिक व लिखित में आग्रह किया जा चुका है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन अभी इसको हल्के में ले रहा है, जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है।