सांभर के विवेक अग्रवाल का दिल्ली में सम्मान

विवेक अग्रवाल को दिल्ली में बेहतर कार्य के लिये सम्मान


शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील। राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिये ऐप बनानी वाली धनुष इंफोटेक को सपोर्ट कर उसमें नि:शुल्क सेवाएं देने वाले सांभर के विवेक अग्रवाल का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में वहां के सचिव चम्पतराय की ओर से स्मृति चिंह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी मनीष सूंठवाल ने बताया कि विवेक अग्रवाल खुद सीए के पद पर कार्य करते हुये समय निकालकर इस अभियान से जुड़कर इसका प्रमुखता से नेतृत्व भी कर रहे है, उनके समपर्ण की भावना व बेहतर तरीके से अभियान का नेतृत्व करने पर उन्हें सम्मानित किया गया है, यह सांभर के लिये एक गर्व की बात है।