खोदे गये गढ्ढे में से रोजाना बह रहा पानी
http//daylife.page
सांभरझील। यहां के गोला बाजार में वाटर वर्क्स डिपार्टमेण्ट के कर्मचारियों की ओर से पेयजल लाइन लीकेज को ढूंढने के लिये सड़क के बीचोंबीच खोदा गया गढ्ढा विगत आठ दिनों से यहां के दुकानदारों, राहगीरों के लिये मुसीबत बन चुका है।
पूर्व पार्षद विष्णु सिंघानिया की ओर से इसके लिये विभाग को अवगत कराया जा चुका है, उनका कहना है कि न तो विभाग इस गढ्ढे को भरने की जिम्मेदारी ले रहा है और जब हमारी ओर से गढ्ढे को भरने की बात कहीं जाती है तो मना कर देते है कि अभी हम लीकेज ढूढंगे, लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि इतने दिनों से लगातार विभाग को पेयजल लाईन किस जगह से लीकेज है इस बात का पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह गढ्ढा खोदा गया है उसके नीचे से एक छोटी व दूसरी बडी पेयजल लाईन जा रही है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पेयजल सप्लाई होता है।
इस मोटे सारे लीकेज की वजह से पानी सप्लाई के वक्त जब इधर का वाल्व खोला जाता है तो तेज गति से पानी सडक पर बहकर चारों और इकट्ठा होकर नालियों में बहता रहता है। इसी प्रकार विगत कई माह से सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान के सामने तेली दरवाजा रोड पर दो तीन जगहों से पानी सड़क पर प्रेशर से बहता रहता है, इस मार्ग पर कभी पानी की लाईन तो कभी पानी सप्लाई के खोले जाने वाल्व में आये दिन गड़बडी देखने को मिलती है, लेकिन इसका विभाग के पास कोई स्थायी उपचार क्यों नहीं है, इस बारे में कोई कुछ बोलने वाला नहीं है। यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि अभी तो गर्मी का सीजन ही नहीं आया है उससे पहले ही पानी की कमी होना जिम्मेदार विभाग की लापरवाही बन सकती है।