राज्यपाल मिश्र ने किया जयपुर मैराथन के पोस्टर का विमोचन


http//daylife.page

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से 14 फरवरी को आयोजित की जा रही 12वीं जयपुर मैराथन के पोस्टर ‘सेलिब्रेटिंग लव फॉर लाइफ‘ का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी  गोविन्दराम जायसवाल, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया एवं एयू बैंक जयपुर के मार्केटिंग हैड सौरभ तांबी उपस्थित थे।