शूटिंग के दौरान मौज-मस्ती और डांस का मौका ढूंढ लेते हैं : सायंतनी घोष


http//daylife.page

मुम्बई। कुछ रिश्ते अपने आप ही बिना सोचे-समझे बन जाते हैं लेकिन उनमे इतनी शक्ति होती है कि वो ज़िंदगी भर साथ रहते हैं। कुछ ऐसा ही सफर रहा है सोनी सब के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ की दलजीत उर्फ़ सायंतनी घोष का, जो हाल ही में इस परिवार में नए सदस्य के तौर पर जुड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सेट पर मौजूद बच्चों के साथ एक अटूट रिश्तान बना लिया है। एक ओर, दलजीत परदे पर ऋषभ और त्रिशला के साथ अपनी दूरियों को कम करने की कोशिश कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनका अपने को-स्टाूर्स अंश सिन्हा, नीहारिका रॉय, विराज कपूर और एकाग्र द्विवेदी के साथ बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है। सायंतनी ने खुल्लम-खुल्ला बातचीत में अपने अब तक के अनुभव को साझा किया और परदे के पीछे के दृश्योंक एवं इस दौरान बनी यादों के बारे में बताया।

सेट पर मौजूद बच्चों के साथ अपने रिश्तेु के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा , हर बीतते दिन के साथ बच्चों के साथ मेरा रिश्ताा और गहरा हो रहा है। मै ये ज़रूर कहना चाहूंगी कि सेट पर सभी बहुत प्यारे हैं खासकर ट्विंकल उर्फ़ एकाग्र, क्योंकि वो सेट पर सबसे छोटा और सबसे प्यारा है। यहां तक कि अंश, नीहारिका और विराज के साथ भी एक को-स्टा र के रूप में मेरी केमिस्ट्रीन बहुत अच्छीर है और मैं उन्हेंक अच्छेे से समझती हूं। शो में अब बग्गा बंसल परिवार का ही हिस्सा है, हम इस शो के साथ नए जुड़े हैं इसलिए हमें शो का या फिर ऑफ़-स्क्रीन कोई भी पुराना अनुभव नहीं है। 

मुझे थोड़ा संदेह था कि जब हम साथ होंगे तो कैसा होगा लेकिन मेरे सभी युवा सह-कलाकारों ने तहे दिल से मेरा स्वागत किया और मुझे स्वीकार किया। इन बच्चों के साथ मस्ती की एक अलग और नई परिभाषा है। नीहारिका और मैं अक्सर साथ में रील्स बनाते हैं और हम डांस का वीडियो बनाते हैं। लेकिन सच कहूं तो, नीहारिका के अलावा, हम सभी को डांस करना बहुत पसंद है और हर व्यक्ति की चॉइस के आधार पर हम एक गाना चुनते हैं और उस पर रील बनाते हैं। हमारा एक छोटा सा डांस ग्रुप है।

इन बच्चों के साथ अपनी सबसे प्यारी यादों के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, हम हर दिन कुछ न कुछ नया करने के लिए तैयार रहते हैं।  मुझे लगता है मेरी जो उनके साथ सबसे अच्छी यादें है वो तब की हैं जब हम पूरी रात एक कैंपिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। वैसे तो हम शूटिंग कर रहे थे, लेकिन हमें कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ। हम म्यूज़िक सुनते थे, मस्ती करते थे और ये सब सीन्स में दिखाई देता था। यह हम सभी का स्वाभाविक रूप है, हम एक परिवार की तरह मस्ती करते हैं। मुझे लगता है ये वो पल हैं जो हमारे साथ हमेशा रहने वाले हैं।