महिलाओं को आगे आना होगा

आप भी यदि लेखन से जुड़े हैं तो जनसमस्याएं, समाज के लिए अपने उपयोगी सुझाव या अपने विचारों को "आवाज़ आपकी" कॉलम में प्रकाशित करने हेतु भेज सकते हैं : हमारा ईमेल है : officedaylife@gmail.com  

लेखिका : लता अग्रवाल चित्तौड़गढ़ ।

http//daylife.page

राजनीति में महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने के लिये स्वंय महिलाओं को ही आगे आना होगा और अपनी योग्यता साबित करनी होगी। इसके लिये जँहा वे रहती हैं अगर आसपास कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम हो वे जरुर जाये। इस तरह धीरे-धीरे राजनीति काम काज की समझ आने लगेगी और शुरुआत में स्थानीय स्तर पर जन हित के लिये आगे आये। नगर निकायों के चुनावों में अपनी भागीदारी के लिए टिकट की मांग कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकती हैं। उसके बाद अपनी योग्यता के आधार पर जीत हासिल कर संसद तक पहुँच सकती हैं। महिलाओं के लिये राजनीति मे 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग जारी है। महिलाये निसंकोच होकर राजनीति मे आगे आ सकती है। दूसरी ओर राजनीतिक दलों को भी पार्टी के निजी हित को छोड़कर योग्य महिला उम्मीदवार को टिकट देना चाहिये नहीं तो हारने के बाद आरक्षित सीटों की भरपाई नहीं होती और पुरुषों का वर्चस्व बना रहता है।