निदेशक ने बताया कि परिवार के साथ घर से बहार निकलने पर अच्छा खासा पिकनिक मनाया जा सकता है। बच्चों के लिए अनेक तरह के मनोरंजन के साधन जिनमें अनेक प्रकार के झूले, अनेक आर्टिफिशियल एनिमल्स, आर्टिफिशियल माउंटेन, अनेक स्थानों पर आप अपने परिवार की यादों को ताज़ा एवं यादगार बनाये रखने के लिए फोटोग्राफी, विडिओग्राफ़ी कर सकते हैं। द वंडरलैंड वाटर पार्क के नाम से विकसित यह स्थान आपको एक बार आने के बाद दोबारा भी वहां पहुंचने के लिए बाध्य करेगा ऐसा मानना है उन लोगों का जिन्होंने वहां जाकर फन एन्जॉय की है।
पारिवारिक,
ग्रुप, स्कूल, कॉलेज एवं कमर्शियल इवेंट
के लिए द वंडरलैंड वाटर पार्क (मनोहरपुर जिला जयपुर) वे सभी सुविधाएं मुहैया करा
रहा है जिनकी आज के वक़्त में एन्जॉय, मनोरंजन की जरुरत है। द वंडरलैंड वाटर पार्क निदेशक हाजी रशीद अहमद चौहान ने
बहुत ही सूझबूझ के साथ बनाया है ताकि देहली हाईवे से गुजरने वाले लोग शहर से दूर
अपना समय आनंद पूर्वक गुजार सके।
नेशनल हाइवे (दिल्ली से जयपुर) पर बने वाटर पार्क में परिवार के लिए बैठने व आराम करने के लिए अनेक आकर्षक एवं मनभावक गुमटियां बनाई गई है। जिनमें बैठने की जगह से आप प्राकृतिक सुंदरता के नज़ारों का भी लुत्फ़ ले सकते हैं। आप किसी भी गुमटी से सीधे अपने लिए खाने पीने का आर्डर भी दे सकते हैं।