द वंडरलैंड वाटर पार्क मनोहरपुर (जयपुर) जल्द ही जनता के लिए शुरू

 

http//daylife.page 

जयपुर। द वंडरलैंड वाटरपार्क, मनोहरपुर टोल प्लाजा के नज़दीक नवनिर्मित और बहुत खूबसुरती से तैयार किया गया है। वाटर पार्क परिवार के साथ स्विमिंग, फन, मनोरंजन, बच्चों के लिए अनेक तरह के झूले, मेट्रो ट्रैन का सफर, आर्टिफिशियल माउंटेन, आट्रिफिसिअल झरने, झरने से आते मधुर बहते पानी की आवाज़, रात में झिलमिल रौशनी का नज़ारा झरने की ओर पर्यटकों को अपने तरफ खेंचता नज़र आता है। अनेक जगह सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं जहाँ लोग अपनी एवं परिवार के साथ सेल्फी ले सकते हैं। ऐतिहासिक, आधुनिक, आकर्षक स्थापत्य कला का समावेश है द वंडरलैंड वाटरपार्क।

द वंडरलैंड वाटर पार्क के निदेशक रशीद अहमद ने बताया कि साफ पानी के साथ-साथ आप अपनी पसंद के पूल में एन्जॉय कर सकते हैं, तीन स्विमिंग पूल बने हैं, जिनमें स्नान, स्विमिंग एवं बच्चों के नहाने की जिद्द को वंडरलैंड वाटरपार्क पूरा करता है। 
द वंडरलैंड वाटर पार्क में आप अपने लाडले, होनहार बच्चों को भी नहला सकते हैं। गर्मी में यहाँ पारिवारिक स्विमिंग देखते ही बनती है। पूल के इर्द गिर्द आगंतुकों के लिए ड्रेस चेंज रूम बने है जिनमें मेल फीमेल की अलग से व्यवस्था है। यहाँ स्विमिंग करने वाले लोगों को अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए लॉकर फेसेलिटी भी उपलब्ध है। वंडरलैंड वाटर पार्क में वेटिंग हॉल भी बनाया गया है ताकि आप अपनी बारी आने तक स्विमिंग के लिए वेटिंग हाल में बैठ सकें।

निदेशक ने बताया कि परिवार के साथ घर से बहार निकलने पर अच्छा खासा पिकनिक मनाया जा सकता है। बच्चों के लिए अनेक तरह के मनोरंजन के साधन जिनमें अनेक प्रकार के झूले, अनेक आर्टिफिशियल एनिमल्स, आर्टिफिशियल माउंटेन, अनेक स्थानों पर आप अपने परिवार की यादों को ताज़ा एवं यादगार बनाये रखने के लिए फोटोग्राफी, विडिओग्राफ़ी कर सकते हैं। द वंडरलैंड वाटर पार्क के नाम से विकसित यह स्थान आपको एक बार आने के बाद दोबारा भी वहां पहुंचने के लिए बाध्य करेगा ऐसा मानना है उन लोगों का जिन्होंने वहां जाकर फन एन्जॉय की है।

 
पारिवारिक, ग्रुप, स्कूल, कॉलेज एवं कमर्शियल इवेंट के लिए द वंडरलैंड वाटर पार्क (मनोहरपुर जिला जयपुर) वे सभी सुविधाएं मुहैया करा रहा है जिनकी आज के वक़्त में एन्जॉय, मनोरंजन की जरुरत है। द वंडरलैंड वाटर पार्क निदेशक हाजी रशीद अहमद चौहान ने बहुत ही सूझबूझ के साथ बनाया है ताकि देहली हाईवे से गुजरने वाले लोग शहर से दूर अपना समय आनंद पूर्वक गुजार सके। 

निदेशक रशीद अहमद का विचार है कि पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों के लिए कुछ नया कर सके ऐसा हमारा प्रयास रहा है। द वंडरलैंड वाटर पार्क आसपास के लोगों को जहाँ रोजगार के अवसर प्रदान करेगा वहीँ प्रतिस्पर्धा में अपना नाम सर्वोच्च कर सकेगा।


नेशनल हाइवे (दिल्ली से जयपुर) पर बने वाटर पार्क में परिवार के लिए बैठने व आराम करने के लिए अनेक आकर्षक एवं मनभावक गुमटियां बनाई गई है। जिनमें बैठने की जगह से आप प्राकृतिक सुंदरता के नज़ारों का भी लुत्फ़ ले सकते हैं। आप किसी भी गुमटी से सीधे अपने लिए खाने पीने का आर्डर भी दे सकते हैं। 


पास ही बने किचन रेस्टोरेंट में आप अपने खाने का ऑर्डर अपनी मनपसंद डिश अनुसार बुकिंग के समय भी दे सकते हैं एवं किस समय आप खाना, चाय या अन्य सुविधाएं चाहते हैं यह भी आप नोट करा सकते हैं। यहीं नहीं वाटर पार्क में आप अपने साथियों के साथ घर बैठे भी प्लान कर सकते हैं। बुकिंग ऑनलाइन या फ़ोन के ज़रिये भी कर सकते हैं। द वंडरलैंड वाटर पार्क के लिए आप ग्रुप बुकिंग, टिकिट्स  एवं अन्य जानकारी के लिए जयपुर ऑफिस पर भी संपर्क कर सकते हैं।