बीस साल पहले खण्डित मूर्ति को यहाँ से हटाया गया था
प्रतिमा स्थल पर बापू की मूर्ति लगने की बाट जोह रहा है |
http//daylife.page
सांभरझील। हिन्दुस्तान सांभर साल्ट्स के उपक्रम सांभर साल्ट के अधीन अंग्रेजों के जमाने का बनाया हुआ एवडर्न पार्क में विगत करीब दो दशक पहले कथित असामाजिक तत्वों की ओर से राष्ट्रपिता मोहनदास करमचन्द गांधी की मूर्ति को खण्डित किये जाने के बाद से सांभर साल्ट्स प्रशासन की ओर से महात्मा गांधी की आदम कद मूर्ति पुन: स्थापित करने में अपने आपको आज भी असहाय महसूस कर रहा है।
इससे साफ पता चलता है कि विभाग के अधिकारियों की बापू के प्रति कितनी श्रृद्धा है। सत्यम-शिवम-सुन्दरम् अंकित इस स्थल को आज भी मूर्ति का इंतजार है। यह विडम्बना है कि सांभर उपखण्ड मुख्यालय पर किसी भी सार्वजनिक जगह पर महात्मा गांधी की कोई मूर्ति नहीं लगी हुयी है और इसके लिये आज तक नगरपालिका की किसी भी बोर्ड की मीटिंग में बापू की मूर्ति लगवाने के लिये कोई प्रस्ताव आजादी के बाद से आज तक पारित नहीं करवाया गया है।