मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पड़ी सरकारी भूमि पर उपतहसीलदार महेश ओला के आदेशानुसार ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता प्रजापति के द्वारा सरकारी भूमि पर जेसीबी द्वारा साफ सफाई करवाई गई। इससे अविल्म्ब जनता को पार्किंग की व्यवस्था मिलेगी।
उपतहसीलदार महेश ओला ने बताया कि वर्षों से शिव कॉलोनी में बंद पड़ी आंगनवाड़ी को ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता प्रजापति के स्टाफ द्वारा साफ सफाई करवा कर जल्द ही खोल दी जाएगी एवं आंगनवाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाया जाएगा।
पार्किंग के लिए सरकारी भूमि पर सफाई कर पत्थर, कचरा, साफ किया गया। उपतहसीलदार महेश ओला ने बताया कि जल्द ही जनता को पार्किंग की सौगात मिलेगी। पार्किंग भूमि पर पार्किंग बोर्ड व जहाँ जमीन खाली है वहा तारबंदी करवाई जाएगी।
उन्होने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था न होने कारण से राजकीय सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र के सामने लोग दुपहिया व चौपहिया वाहन खड़े कर जाते थे।जिससे सड़को से गुजरने वाले वाहनों को समस्या होती थी। इससे दुर्घटना घटने की सम्भावना बनी रहती थी।
इनका कहना है
समाज सेवी सम्पूर्णानन्द शर्मा ने बताया कि समुदाय केंद्र के सामने से वाहन तीव्र गति से गुजरते हैं पहले भी सानीवी के अधिशासी अभियंता को स्पीड ब्रेकर बनवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
क्या कहते हैं सानीवि अधिशाषी अभियंता
सानीवि अधिशाषी अभियंता का कहना है कि इस माह के अंत तक माधोवेणी नदी से लेकर पुलिस थाने के सामने तक स्पीड ब्रेकर बनवा दिए जाएंगे।