मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के उपतहसील भवन में रविवार को विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व सरपंच सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता और उपतहसीलदार महेश ओला की मौजूदगी में कॉन्फ्रेस हॉल का शुभारंभ एवं भामाशाहो का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमरसर के नायब तहसीलदार हरि रैगर एवं मनोहरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार रहे। इस दौरान आगन्तुक अतिथियों ने कॉन्फ्रेस हॉल का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उप तहसील के कर्मचारियों ने आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बेनीवाल ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है!
उन्होंने मनोहरपुर में 50 बेड का अस्पताल होने पर ग्रामीणों को शीघ्र ही कई सुविधाएं मिलने की बात कही।उन्होंने मनोहरपुर सरपंच से चिकित्सालय के नए भवन के लिए जगह उपलब्ध करवाने की बात कही। विधायक ने उप तहसीलदार महेश ओला को ट्रांस्पोर्ट नगर के चयनित भूमि का अवलोकन करने के लिए कहा।
उप तहसीलदार महेश ओला ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से उप तहसील भवन की कायाकल्प हो रही है।उनका लक्ष्य जल्द ही पार्किग व्यवस्था करवाना एवं सरकारी संस्थानों की स्थिति में सुधार करना है। उन्होंने सीएचसी के पास पार्किग की व्यवस्था एवं मोर्चरी को ठीक करवाने का प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों के पास भिजवाने के बारे में जानकरी दी एवं आगन्तुक ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान उप तहसील कार्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहो का सम्मान किया। इस दौरान रामधन गुर्जर, बनवारी लाल शास्त्री, सलीम खान, मनीष कुमावत, पटवारी ओम प्रकाश मीणा, खुबाराम अटल, जितेंद्र, वार्डपंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर, मोहन संतका, शंकर प्रजापत, श्याम सुंदर प्रजापत,मौजूद रहे।
इन भामाशाहो का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान उप तहसील भवन में सहयोग करने पर भामाशाह रामधन गुर्जर, सुरेश भार्गव, रसीद अहमद, जगमाल असवाल, मामराज जांगिड़, ओम प्रकाश यादव का विधायक बेनीवाल एवं उप तहसीलदार महेश ओला ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।