सूर्या पब्लिक विद्यालय में बसन्त पंचमी धूमधाम से मनाया


आर. एन. पारीक 

http//daylife.page 

घड़साना। शिक्षा समिति घड़साना द्वारा संचालित सूर्या पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसन्त पंचमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी राकेश ठाकराणी ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व विद्यालय में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर हुई विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता श्याम सिंह जादौन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बसंत पंचमी की महत्ता को विस्तारपूर्वक बताया। इसी कड़ी में शिक्षा समिति घड़साना के सचिव सज्जन यादव और प्रधानाचार्य भूपेन्द्र अरोड़ा ने सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर शिक्षा समिति घड़साना अध्यक्ष भवानीशंकर पेड़ीवाल उपाध्यक्ष हरबंस गोयल सचिव संजीव मित्तल सह-सचिव प्रेम ज्याणी व्याख्याता संजीव मिश्रा मोहनलाल कुमावत शीशपाल वर्मा अमनदीप सिंह कमलेश मेघवाल आरिफ खान अनमोल कामरा श्वेता सिडांना उषा धींगड़ा छवि अरोड़ा रूबी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।