http//daylife.page
सांभरझील ग्रामीण। ग्राम पंचायत खण्डेल के गांव कंवरासा में शीतला माता रोड के नजदीक एक खेत में बने होद में रविवार की सुबह करीब सात बजे एक विवाहिता द्वारा उसमें कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके पीछे किसी बात को लेकर कोई अनबन या मनमुटाव होने की बात भी सुनने में आयी है। बताया जा रहा है कि मृतका व उसका पति दोनों रात को फार्म पर थे और सुबह घर आने के दौरान रास्ते में फेश होने के लिये कहा तथा पति को घर भेज दिया, जब वह फ्रेश होकर करीब डेढ घण्टे तक नहीं लौटी तो उसे ढूढना चालू किया तो वहां होद में अन्दर पड़ी हुयी थी।
मृतका ग्राम रिणगी के पूर्व सरपंच की बेटी बतायी जा रही है, उसके दो छोटे लड़के है जिनमें बड़े की उम्र करीब नौ साल है। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची जहां से मृतका को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की अचानक मौत की खबर सुनकर उसके पीहर पक्ष से कुछ लोग भी यहां पहुंचे है, जिनकी मौजूदगी में शव का पोस्टर्माटर करवाकर डेड बॉडी को उसके परिजनों को पुलिस की मौजूदगी में संभला दिया गया।