मनोहरपुर (जयपुर)। उत्तर प्रदेश के डीजीपी गोपाल मीणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, यह शब्द मीना ने चिताणु कलां में सागर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करते हुए खेले। ग्राम पंचायत चिताणु कलां की सरपंच श्रीमती सोनिया मीना ने कहा कि खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कैलाश मीणा, पुर्व सरपंच बाबूलाल मीना, राजेश मीणा, दिनेश चनिजा, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, राधेश्याम बुनकर, विनोद योगी, सत्यनारायण पूर्व वार्डपंच, रामफूल मीना, छात्र नेता, गोविंद शर्मा, भोमा ठेकेदार आदि ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
डीजीपी मीना ने बल्ले से क्रिकेट मैच खेलते हुए सरपंच मीना की गेंद पर सिक्स लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समाज सेवी राजेश कुमार मीना ने बताया कि उद्धाटन मैच तैली ढाणी चिताणु व सिरोही के बीच हुआ जिसमें पहले तैली ढाणी ने बेटिंग की और 6 विकिट पर 80 रन का स्कोर बनाया उसके बाद में सिरोही ने 6 ओवर से मैच जीत गई।
मैंन ऑफ द मैच विनोद कुमार रहे। इन्होंने 50 रन बनाए। इस अवसर पर गोपाल ठेकेदार, जगदीश ठेकेदार, मुकेश (छोटू), श्याम लाल, श्रवण, पूरण, रत्न, सुरेश आदि मौजूद थे। मीना ने बताया कि विजेता को 21 हजार रुपए व आकर्षक ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार में 11 हजार रुपये व आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी।