मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पिंकसिटी एक्सप्रेस वे एवं निम्स हॉस्पिटल के सौजन्य से हुआ जिसमें लोगों ने अपनी आँखों की जांच करवाकर लाभ उठाया।
रूट प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 13 फरवरी को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर निम्स अस्पताल कॉलेज के सहयोग से विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉक्टर पांकर सरकार (नेत्र रोग विशेषज्ञ), जसप्रीत सिंह (मनो चिकित्सा विशेषज्ञ), डॉक्टर कुमार प्रिया (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर कुनाल ( क्षय व दमा रोग विशेषज्ञ), एवं विकास पंकज वीरेंद्र यादव (एरिया मैनेजर) पवन सिंह चौहान, हरकेश सिंह चौहान ने ट्रक ड्राइवरो की आंखों की जांच की एवम स्थानीय ग्रामीण और टोल प्लाजा कर्मियों की जांच की गई और तकरीबन 260 मरीजों को लाभ मिला।
मुकेश यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को जीवन का एक नियम बनाकर चले यातायात नियमों का पालन करें। इस मौके पर टोल मैनेजर इमरान सरदार चौहान ने रिफ्लेक्टर लगाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर आसीन खान, सुनील गौतम, सीताराम टाटला, विष्णु भुरानपुरा, रूप नारायण यादव,चन्द्र शेखर कटारा (दौसा), हंसराज कसाना, श्रवण डाबड़, दीपक गुर्जर, एवम समस्त हाइवे पेट्रोलिग कर्मचारी मौजूद रहे।