http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर से गाज़ीपुर बॉर्डर किसान धरने में शामिल होने जा रहे किसान केसरी पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का मनोहरपुर टॉल प्लाजा पर (शाहपुरा) युवा नेता मोहसिन मंसूरी एव इन्द्र गुर्जर अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी विराटनगर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मनोहरपुर उपसरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल, हंसराज कसाणा, पवन गवारीया, मनोज हल्दुनीया, नन्दलाल शेखावत, रोहिताश गुर्जर, सुरेश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, विक्रम दायमा आदि मौजूद रहे।