http//daylife.page
जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर जयपुर द्वारा ‘आशादीप सोसाइटी’ में ‘कोरोना जागरूकता कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इस नैतिक कार्य में ‘आशादीप सोसाइटी’ के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा समाज में कोरोना बचाव हेतु आवश्यक संदेश प्रेषित किया कि कर्फ्यू और लाॅकडाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं।
इस कार्यक्रम में सोसाइटी के नौनिहालों के लिए भी गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा सभी बच्चों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम में कोरोना बचाव हेतु वैक्सीन पर भी भरपूर जोर दिया गया। यह जानकारी प्राचार्य दुआ ने दी।