खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता हैं - मीणा

 गठवाडी ने जीती ट्रॉफी


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत गठवाड़ी में आयोजित श्री वीर तेजाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच श्रीश्यामपुरा वर्सेज गठवाड़ी के बीच खेला गया जिसमें गठवाड़ी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 160 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्यामपुरा ने 146 रन ही बना सके। 

फाइनल में विजेता टीम गठवाड़ी को 31000 रुपए नगद व आकर्षक ट्रॉफी समारोह के मुख्य अतिथि बाबूलाल मीना सरपंच गठवाड़ी ने प्रदान की। उपविजेता टीम श्यामपुरा को 11000 रुपए नगद व आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार गठवाड़ी के खिलाड़ी रजब को दिया गया तथा फाइनल मैच का मैन आफ द मैच श्यामपुरा के खिलाड़ी अर्जुन को दिया गया।

सरपंच मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता हैं अतः खेल के साथ साथ पढ़ाई को भी सुचारू रूप से जारी रखें।

समापन समारोह में प्रकाश राठी, मुकेश मोदी, नवल किशोर मीना, शिवपाल मीणा, कंचन मीणा, मिथलेश चौधरी, छोटूराम मीना, लैखराज गठवाड़ी, पुखराज मीना, युसुफ मंसूरी आमेर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।