http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा चैयरमेन का साफा, माला व ज्योतिभा राव फूले की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मान। शाहपुरा के नवनिर्वाचित चैयरमेन बंशी सैनी का वरिष्ठ शिक्षक जगदिश नीझर के नेतृत्व में उनके निवास स्थान पर युवाओं ने साफा, माल्यार्पण व महात्मा ज्योतिबा राव फूले की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, बिदारा वार्डपंच सीएम अटल, विजय कुमार, नाथूलाल जाजोरिया, आदित्य शर्मा आदि ने चैयरमेन सैनी से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर सैनी ने कहा की क्षैत्र के चतुर्दिक विकास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल, मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें ठीक कराई जाएंगीं। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।